Hindi Newsबिहार न्यूज़Constables will join police social media and WhatsApp group updated with every information

Hindustan Special: पुलिस की सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंगे सिपाही, हर सूचना से रहेंगे अपडेट

पुलिस मुख्यालय का कहना है कि जरूरी निर्देश निचले स्तर तक नहीं पहुंच पाता है। कहा गया है कि जिलों में एसआई तक के पदाधिकारियों तक तो निर्देश की जानकारी जाती है और अनुपालन भी कराया जाता है।

Malay Ojha अमित चौधरी, भागलपुरWed, 9 Aug 2023 10:39 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस के बड़े अधिकारी अपने मातहतों को क्या निर्देश देते, इसकी जानकारी अब छोटे तबके के सिपाहियों को भी होगी। इसको लेकर कवायद शुरू की जाएगी। जिलों में सभी स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही सिपाहियों का भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से सोशल मीडिया सेंटर के एसपी ने भागलपुर सहित सभी रेंज के आईजी और डीआईजी को पत्र लिखा है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को इस तरह का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश देने को कहा है। व्हाट्सएप के साथ ही अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी पदाधिकारियों के साथ जवानों को जोड़ने को कहा गया है।

कनीय अधिकारी व जवानों तक नहीं पहुंचती सही जानकारी
पुलिस मुख्यालय का कहना है कि जरूरी निर्देश निचले स्तर तक नहीं पहुंच पाता है। कहा गया है कि जिलों में एसआई तक के पदाधिकारियों तक तो निर्देश की जानकारी जाती है और अनुपालन भी कराया जाता है। लेकिन उनके बाद एएसआई और जवानों तक निर्देश को लेकर सही जानकारी नहीं पहुंच पाती। इस वजह से निर्देश का सही से अनुपालन नहीं हो पाता। इस तरह मुख्यालय से निर्गत निर्देश के सिपाही के स्तर तक पहुंचने में कम्यूनिकेशन गैप हो जाता है। इस गैप को खत्म करने के लिए नई व्यवस्था लागू करने को कहा गया है।

एसपी खुद बनाएंगे व्हाट्सएप ग्रुप
वर्तमान हालात की बात करें तो मुख्यालय से प्राप्त निर्देश जिलों के एसपी थानेदार तक भेज देते हैं। उसके बाद थानेदार को अपने स्तर से जमादार और सिपाहियों को समझाना पड़ता है। ऐसे में कई बार निर्देश का सही से अनुपालन नहीं हो पाता। क्योंकि किसी वरीय अधिकारी का सीधा संवाद जमादार और सिपाही तक नहीं पहुंच पाता। अब जिलों के एसपी खुद व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे, जिसमें जमादार से सिपाही तक शामिल होंगे। सीधे एसपी द्वारा मुख्यालय का निर्देश उन्हें बताया जाएगा और अनुपालन कराने को कहा जाएगा, इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।

इस बाबत डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। इसको लेकर तीनों जिलों के पुलिस कप्तान को निर्देश दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें