Hindi Newsबिहार न्यूज़Constable recruitment exam in Bihar today there will be restoration on 21391 posts exam at 529 centres know important things

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा आज, 21391 पदों पर होगी बहाली, 529 सेंटर पर एग्जाम, जानिए जरूरी बातें

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा आज दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा। 529 सेंटर पर परीक्षा होगी।

Sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 1 Oct 2023 06:54 AM
share Share

बिहार में केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से  21391 पदों पर सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा आज होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए दो घंटे पहले सेंटर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी व फोटोग्राफी भी सुनिश्चित की गयी है। परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो लिए जायेंगे। उनकी पहचान के लिए केंद्रों पर चिपकाये जाने वाले स्टीकर पर अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर के साथ तस्वीर और पाली का जिक्र होगा। चयन पर्षद के अनुसार जिलाधिकारियों के स्तर पर परीक्षा पर निगरानी को लेकर व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही केंद्रीय टीम का गठन भी किया गया है, जो जिलों में जाकर औचक जांच करेगी। 7 और 15 अक्टूबर को भी दो पालियों में परीक्षा होगी।

गया को छोड़कर राज्य के शेष सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गया में पितृपक्ष को लेकर परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। पहले दिन दो पालियों में होने वाली लिखित परीक्षा में करीब छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार सभी केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। अभ्यर्थियों के बीच भ्रम फैलाने वालों पर भी कार्रवाई के लिए खुफिया पुलिस को सतर्क किया गया है। परीक्षा पास कराने के नाम पर बरगलाने वालों से सावधान रहने की सलाह दी है। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी 529 परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाये गये हैं

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे 
परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिये जायेंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए आठ बजे तक हर हाल में पहुंचना होगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी। इसके लिए दोपहर एक बजे तक का समय तय किया गया है। मालूम हो कि परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

सॉल्वर गैंग पर भी नजर 
बिहार में रविवार से 21391 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। इस बीच, शनिवार को इस परीक्षा में फर्जीवाड़े की साजिश रचने वाले दो अलग-अलग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दानापुर के शाहपुर क्षेत्र में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से परीक्षार्थियों के कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। वहीं, समस्तीपुर में भी चार लोगों बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान के साथ पकड़ा गया।

दानापुर के एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र से गिरफ्तार लोगों के पास परीक्षा के एडमिट कार्ड की छायाप्रति, 22 मूल प्रमाण पत्र और आठ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आठ मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरोह के सदस्य साढ़े पांच लाख रुपये में नौकरी का दावा करते थे। उधर, समस्तीपुर के प्रभारी एसपी सागर कुमार ने बताया कि नकल कराने का झांसा देकर जालसाज गिरोह के सदस्य अभ्यर्थियों से उगाही कर डिवाइस दे रहे थे। रोसड़ा व विभूतिपुर में सघन छापेमारी कर चार को गिरफ्तार किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें