Hindi Newsबिहार न्यूज़Conspiracy to kill Anant Singh in beur jail Bahubali wife neelam demi question to Tejashwi yadav government should break its silence

बेऊर जेल में अनंत सिंह की हत्या की साजिश? बाहुबली की पत्नी के निशाने पर तेजस्वी, कहा- अपनी चुप्पी तोड़े सरकार

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने साजिश के तहत बेऊर जेल के अंदर हत्या की आशंका जताई है। इस बीच उनकी पत्नी और मोकामा से विधायक नीलम सिंह ने ट्वीट कर बिहार के डिप्टी सीएम से सवाल किया है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 July 2023 07:04 PM
share Share

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने साजिश के तहत बेऊर जेल के अंदर हत्या की आशंका जताई है। इस बीच उनकी पत्नी और मोकामा से विधायक नीलम सिंह ने ट्वीट कर बिहार के डिप्टी सीएम से सवाल किया है कि क्या यही दिन देखने के लिए मोकामा की जनता राजद के टिकट से मुझे चुनकर विधानसभा भेजी है। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर अपनी चुप्पी तोड़े सरकार।  

बता दें कि बेऊर जेल में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। डिविजन वार्ड और बैरक का दरवाजा खुला रह जाने पर अनंत सिंह के समर्थक 40 कैदियों ने पहले बैरक में कैदी की पिटाई कर दी। स्थिति नियंत्रित करने के पहुंचे कक्षपाल पर भी हमला किया। बताया गया कि अनंत सिंह के वार्ड के मुख्य दरवाजे को शनिवार की रात बंद नहीं किया गया था। रविवार की सुबह इसका पता चलते ही अनंत सिंह सकते में आ गए। उन्होंने साजिश के तहत जेल के अंदर हत्या करवाने की आशंका जताई। गेट खुले होने से नाराज पूर्व विधायक के समर्थक कैदियों ने लाठी-डंडे से बैरक में जाकर विरोधी गुट के एक बंदी की जमकर पिटाई कर दी। इससे वहां हंगामा मच गया। 

समर्थकों को आशंका है कि पूर्व विधायक की हत्या की साजिश रची गई। इसी के तहत उनके वार्ड का दरवाजा जानबूझ कर खुला छोड़ दिया गया। हमले में कक्षपालों सहित 16 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। हंगामे की सूचना पर जेल आइजी सहित वरीय अधिकारी और भारी संख्या में पुलिसकर्मी बेऊर जेल पहुंचे। बल प्रयोग कर कैदियों को शांत किया गया।

अनंत सिंह समेत 31 कैदियों पर एफआईआर दर्ज
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि हमले में शामिल अनंत सिंह समेत 31 कैदियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, दोषी कक्षपाल को निलंबित कर दिया गया है। 

बेऊर से दूसरे जेलों में भेजे गए 27 बंदी
बेऊर में रविवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह समर्थक बंदियों द्वारा अन्य के साथ की गई मारपीट को लेकर 27 कैदियों को दूसरे जिलों की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है। सोमवार को कारा महानिरीक्षक शीर्षत कपित अशोक ने जेल प्रशासन से पूरी घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने जिला पदाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर बंदियों के दूसरे जेलों में भेजे जाने का निर्देश दिया। वहीं, इस घटना में शामिल अन्य बंदियों को भी चिन्हित करने को कहा है।

जानकारी के अनुसार वैसे बंदियों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो वार्ड से बाहर आकर बंदियों एवं जेलकर्मियों को धमकाते रहते हैं। इस मामले में सरकारी कर्मी भी गलत कार्य करते पाए जाएंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। बेऊर जेल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद वहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें