कांग्रेस MLC प्रेमचंद्र मिश्रा का आरोप, गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर निर्माण के नाम पर करोड़ो का घोटाला
कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। श्री मिश्र ने मंगलवार को सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे आरोपों...
कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। श्री मिश्र ने मंगलवार को सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे आरोपों पर महालेखाकार ने भी अपनी ऑडिट रिपोर्ट में मुहर लगा दी है। उन्होंने यह आरोप लगाते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की बर्खास्तगी की मांग की है। कहा कि सरकार को दोषी अफसरों पर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि विधानमंडल के 191वें सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और मौजूदा सत्र में इस पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाए थे। सरकार ने संज्ञान नहीं लिया। आरोप लगाया कि गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर निर्माण में घटिया स्टील व अन्य सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। यह आर्थिक घोटाले के साथ ही लोगों के जीवन से भी खिलवाड़ का षड्यंत्र है।
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जिन इंजीनियरों ने गड़बड़ी की जानकारी विभाग को दी, उन्हें इस प्रोजेक्ट से ही हटा दिया गया। यही नहीं स्ट्रक्चर को तीन हिस्सों में तोड़ना था। ताकि उसका मलबा एक संग नदी में न गिरे। मगर उसे एक ही बार में तोड़ डाला गया। कांग्रेस नेता सुबोध कुमार, मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा, अनिता यादव मौजूद रहे।