CM नीतीश के जनता दरबार में पहुंची डस्टबीन खरीद घोटाले की शिकायत, ज्यादा बिजली बिल से परेशान दिखे फरियादी
समाधान यात्रा के बाद सोमवार को सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार लगा। जिसमें ज्यादा बिजली बिल की शिकायत लेकर फरियादी पहुंचे। साथ ही डस्टबीन खरीद घोटाले की शिकायत भी मुख्यमंत्री तक पहुंची
समाधान यात्रा के खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार का सोमवार को एक बार फिर से जनता दरबार लगा। जहां फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। और प्रशासनिक अमले की पोल भी खोल कर रख दी। ज्यादातर लोगों ने ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत की। बिल लगातार जमा करने के बावजूद बिजली का बिल ज्यादा वसूला जा रहा है। जिसको लेकर सीएम नीतीश ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया
साथ ही तमाम ग्रामीण टोला में संपर्क पथ का निर्माण नहीं होने की भी कई शिकायतें पहुंची, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल सड़क बनाने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग को दिया। वहीं एक शख्स बिना किसी आदेश के मनमाने ढंग से आम का पेड़ काटने की शिकायत लेकर पहुंचा। मुजफ्फरपुर के काटी प्रखंड कार्यालय में हुई घटना की शिकायत फरियादी ने मुख्यमंत्री नीतीश से की।
फरियादी ने बताया कि इस मामले की शिकायत से बीडीओ, एसडीओ और डीएम से की। और जांच में सामने आया कि बिना किसी आदेश के ही आम का विशाल पेड़ काट दिया गया। इस मामले में अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ये मामला अक्टूबर 2020 का है। जिसके बाद सीएम ने इस पूरे मामले पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सिवान से पहुंचे शख्स ने डस्टबीन खरीद घोटाले की शिकायत की। जिसके बाद सीएम ने नगर विकास विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जनता दरबार में कई लोगों ने सड़क को लेकर भी शिकायत की। मधेपुरा से आए एक युवक ने कहा कि आजादी के बाद से ही उसके गांव में सड़क नहीं है, कच्ची सड़क है। 18 से 20 परिवार का गांव है, जिसके चलते आने जाने में परेशानी होती है। इस पर मुख्यमंत्री ने विभाग को फोन लगाकर देखने के लिए कहा, बताया कि आवेदन में युवक मुख्य सड़क से 500 मीटर की दूरी की बात कह रहा है, तो इसे देख लिया जाए, इसके करवाइए।