नए साल पर CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी बधाई, पढ़ें सबके संदेश
नए साल 2023 का आगाज हो चुका है। पूरा देश नव वर्ष के जश्न में डूबा है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। सभी के सुख समृद्धि की कामना की।
नए साल 2023 का आगाज हो गया है। आज रविवार को पूरा देश नए साल की जश्न में डूबा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए साल पर संदेश देते हुए लिखा है कि आशा है नया साल 2023 आपके लिए सफलता की नई ऊंचाई और खुशहाली लेकर आए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लिखा कि नए साल पर ईश्वर से कामना है, कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो। सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा। आप सभी को नया साल मुबारक हो।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सभी को नए साल की बधाई दी है. तेजस्वी ने लिखा है कि नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, हम सभी नई आशा, उमंग, ऊर्जा, जुनून, उम्मीदें, नए विचार, संकल्प, विश्वास और शुरुआत के साथ नूतन वर्ष का स्वागत करें. नववर्ष 2023 आप सभी के लिए मंगलमय, सुखमय और फलदायक हो
इसके अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है कि बिहार एवं समस्त देशवासियों को नववर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं ढेरों मंगल शुभकामनाएं. बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि सभी लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. इसके साथ ही बिहार के कई नेताओं ने समस्त देशवासियों को नया साल विश किया है
नए साल 2023 का आगाज
साल 2022 को सभी ने अलविदा कर दिया है। साल 2023 काफी सारी उम्मीदें और नई कामयाबियां साथ लेकर आया है. सुबह से ही सभी लोग एक दूसरे को नए साल का संदेश भेज रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री, नेताओं ने भी लोगों को विश किया है और नए साल के शुभ और फलदायक होने की कामना की है। नए साल के आगाज के साथ ही बिहार की राजनीति में काफी सारी फेरबदल देखने को मिलने वाली है.