Hindi Newsबिहार न्यूज़Chief Minister like Nitish Kumar has never been born nor will be Anant Singh is praising Bihar CM profusely

नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री ना पैदा हुआ और न होगा; सीएम की भरपूर तारीफ कर रहे अनंत सिंह

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अनंत सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री ना पैदा हुआ और न होगा।

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 May 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं। जेल से बाहर आने के बाद से अनंत सिंह लगतार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर अनंत सिंह ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री ना पैदा हुआ औ न होगा। उनके पास कोई पारिवारिक जिम्मेदार नहीं थी, न बेटे को देखना था और न ही घर देखना था। अनंत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का भाई आज भी दवाई बेच रहा है। ये (नीतीश कुमार) जनता के दीवाने थे और एक-एक काम में रात-दिन लगे रहते थे। अनंत सिंह ने कहा कि मैं किसी की पार्टी में नहीं हूं लेकिन फिर भी कहता हूं कि नीतीश कुमार की तरह न कोई नेता बिहार में पैदा हुआ है और न ही होगा। 

अनंत सिंह ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर जमकर हमला भी बोला। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आपने लालू यादव का शासन नहीं देखा है। तब दिल्ली में नौकरी करने वालों के परिजनों को उठा लिया जाता था। बिहार में 15 सालों तक लालू राबड़ी राज को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अनंत सिंह ने कहा कि आप लोगों ने देखा ही नहीं, उस समय क्या होता था। अगर एक पिता का चार बेटा दिल्ली में नौकरी करता था तो यहां बिहार में उसके पिता को उठा लिया जाता था। ऐसे लोगों को खोजा जाता था और किडनैप कर लिया जाता था।

गौरतलब है कि आर्म्स एक्ट में सजायाफ्ता अनंत सिंह 5 मई को पटना के बेऊर जेल से बाहर आए थे। अनंत सिंह को पुस्तैनी संपत्ति के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल मिली है। हालांकि मोकामा के पूर्व विधायक की रिहाई की टाइमिंग को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। दरअसल, 13 मई को चौथे चरण के तहत मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ था, जहां से जेडीयू के ललन सिंह उम्मीदवार हैं। मुंगेर में ललन सिंह के सामने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। विपक्ष का आरोप है कि बाहुबल और एक जाति विशेष को वोट लेने के लिए सरकार ने उनको पैरोल दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें