Hindi Newsबिहार न्यूज़Central team reached Patna to take stock of preparations to deal with Corona infection

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कितना तैयार है बिहार? तैयारियां देखने पटना पहुंची केन्द्रीय टीम 

बिहार में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम रविवार को पटना पहुंची। टीम सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ बैठक करेगी। बैठक में...

Dinesh Rathour पटना। वरीय संवाददाता, Sun, 26 Dec 2021 08:24 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम रविवार को पटना पहुंची। टीम सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ बैठक करेगी। बैठक में राज्य स्वास्थ्य समिति और विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार टीम द्वारा राज्य के अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, डॉक्टरों की तैनाती, ऑक्सीजन प्लांट, टीकाकरण आदि की समीक्षा करेगी। देश के 16 राज्यों में कोरोना काफी तेजी से फैलने लगी है। कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रोन की आशंका को देखते हुए केंद्रीय टीम द्वारा बिहार समेत कई अन्य राज्यों में तैयारियों का जायजा ले रही है। इसी क्रम में टीम पटना पहुंची है।

जांच के क्रम में टीम के सदस्यों द्वारा पटना के अस्पतालों का दौरा करने की भी संभावना है। इसको लेकर पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एम्स में भी सतर्कता बढ़ाई गई है। इसके बाद टीम राज्य के दूसरे जिलों में भी जाएगी। तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर राजधानी के अस्पतालों के अलावा जिला व अनुमंडलीय स्तर के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन व बेड की संख्या को रिजर्व कर दिया गया है। पटना जिले में एम्स, पीएमसीएच और आईजीआईएमएस और एनएमसीएच को मिलाकर कुल 1400 बेड फिलहाल तैयार रखे गए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने पर इसे ढाई हजार तक तत्काल बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें