CTET 2022: 7 फरवरी तक 24 दिन चलेगी सीटीईटी परीक्षा, बिहार के 7 शहरों में 5.46 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
हर दिन दो पाली में CTET परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित होगी। इसकी सूचना सीबीएसई द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालय को दी गई है।
सीबीएसई के सीटीईटी एग्जाम के 24 दिनों का शेड्यूल जारी हो गया। सीटीईटी की ऑनलाइन परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है जो कि 7 फरवरी 2023 तक चलेगी। इस दौरान कुल 24 दिन पेपर होंगे। पेपर के एक सप्ताह पहले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड मिलेंगे। इस बार देशभर से 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी सीटीईटी यानी सीटेट दे रहे हैं। इनमें से 5.46 लाख अभ्यर्थी बिहार से हैं। इसके लिए राज्य के सात शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवंटित शहर और परीक्षा की तिथि सीटीईटी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सीटीईटी वेबसाइट पर तिथि, पाली, समय और केंद्र का पूरा विवरण डाल दिया गया है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा केंद्र रैंडम रूप से निर्धारित किया है। बिहार में सात शहरों में परीक्षा ली जाएगी। पटना के अलावा आरा, दरभंगा, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
हर दिन दो पाली में परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित होगी। इसकी सूचना सीबीएसई द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालय को दी गई है।
28 और 29 दिसंबर की परीक्षा का जारी हुआ प्रवेश पत्र
बोर्ड द्वारा 28 और 29 दिसंबर को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया है। दो दिन की इस परीक्षा में देश भर से 2,59,013 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें बिहार से 20 हजार अभ्यर्थी शामिल हैं।
CTET 2022: पहले पेपर में 150 और दूसरे पेपर में पूछे जाएंगे 210 सवाल
कक्षा एक से आठवीं तक की शिक्षक नियुक्ति के लिए सीटीईटी होता है। कक्षा एक से पांचवी तक के लिए पहला पेपर और छठीं से आठवीं तक के लिए दूसरा पेपर होता है। पहले पेपर में 150 प्रश्न और दूसरे में 210 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में बालक विकास से 30 प्रश्न, भाषा-एक से 30, भाषा- दो से 30, गणित-विज्ञान से 60 और सामाजिक विज्ञान से 60 प्रश्न निर्धारित हैं। वहीं पहले पेपर में बालक विकास से 30, भाषा-एक से 30, भाषा-दो से 30, गणित से 30 और इनवायरमेंट साइंस से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
CTET Exam Dates 2022
दिसंबर में - 28 और 29 तारीख
जनवरी - 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29 और 30 तारीख
फरवरी - 1, 2, 3, 4, 6 और 7 तारीख