Hindi Newsबिहार न्यूज़Car falls in water two including child killed five injured in Patna Bihar

पानी में गिरी कार, बच्चा समेत दो की मौत, पांच घायल

गलत दिशा से आ रहे एक वाहन से चकमा खाकर चार पहिया गाड़ी पानी भरे गड्ढे में गिर गयी। पटना-गया एनएच-83 के पुनपुन थाना अंतर्गत धरहरा के पास रविवार की दोपहर हुए इस हादसे में साढ़े तीन साल के बच्चे और एक...

Malay Ojha पटना पुनपुन। हिन्दुस्तान टीम, Mon, 9 March 2020 12:57 PM
share Share

गलत दिशा से आ रहे एक वाहन से चकमा खाकर चार पहिया गाड़ी पानी भरे गड्ढे में गिर गयी। पटना-गया एनएच-83 के पुनपुन थाना अंतर्गत धरहरा के पास रविवार की दोपहर हुए इस हादसे में साढ़े तीन साल के बच्चे और एक युवक की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य जख्मी हैं। सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। 

दरअसल दानापुर के गांधी नगर गाभतल के रहने वाले आलोक अपनी पत्नी, बेटे समेत ससुराल के लोगों के साथ दानापुर स्थित घर से कार पर सवार होकर गया जंक्शन जा रहे थे। वहां से उन्हें बोकारो के लिए ट्रेन पकड़नी थी। कार को आलोक का भगिना अभिषेक चला रहा था। आरोप है कि धरहरा के पास विपरीत दिशा से एक गाड़ी बेलगाम रफ्तार से आ रही थी। उसे देखकर कार चला रहा हैप्पी घबरा गया। गाड़ी की स्टेयरिंग को उसने दूसरी ओर मोड़ दिया, जिससे कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे मे जा गिरी। इस हादसे में आलोक का साढ़े तीन साल का बेटा सक्षम कुमार और भगिना व मनेर के बहपुरा निवासी हैप्पी उर्फ अभिषेक कुमार (20) की मौत हो गयी। जबकि आलोक की पत्नी रजनी, सास व झारखंड के बोकारो स्थित सेक्टर-8 डी निवासी  रीता सिन्हा, साला पंकज सिंह, साली अंजली कुमारी (37) व प्रशंसा कुमारी (14) गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। हादसे के बाबत अखिलेश्वर ने पुनपुन थाने में मामला दर्ज कराया है।

शीशा तोड़कर ग्रामीणों ने कार सवारों को निकाला
गाड़ी के पानी में गिरते ही तेज आवाज हुई। यह सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये और पानी भरे गड्ढे में कूद गये। उन्होंने कार के शीशे को तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को पीएचसी पुनपुन व अनुमंडल हॉस्पिटल मसौढ़ी में भर्ती कराया गया। अनुमंडल अस्पताल में अखिलेश्वर के बेटे सक्षम कुमार की मौत हो गयी जबकि उनके भांजे की मौत उपचार के दौरान पीएचसी पुनपुन में हुई। थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि बाकी के घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें