बक्सर ट्रेन हादसा: प्रशांत किशोर ने नीतीश पर बोला हमला, कहा- शर्म नहीं आती
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस आदमी (नीतीश कुमार) को इस बात का अहंकार हो गया है कि वह यहां से हट ही नहीं सकता है।
बिहार के बक्सर जिले में बुधवार की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अभी तक चार लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बक्सर रेल हादसे को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस आदमी (नीतीश कुमार) को इस बात का अहंकार हो गया है कि वह यहां से हट ही नहीं सकता है। बक्सर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है और राज्य के मुखिया होने के नाते नीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे नहीं, उन्हें शर्म नहीं आती।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सबसे बड़ी जो दुखद बात है कि बिहार धरती पर मात्र ऐसा राज्य है, जहां 100 से अधिक लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं और 6 से ज्यादा की दुखद मृत्यु हो जाए और राज्य का मुखिया नीतीश कुमार इतना अहंकारी है कि देखने तक नहीं गया। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने बयान पढ़ा है जिसमे नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। नीतीश कुमार चुनकर आए हैं, उनको जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है और बक्सर के रघुनाथपुर मे इतने लोगों की मृत्यु हो गई, परिवार उजड़ गए और नीतीश कहते हैं कि जिला अधिकारी को निर्देश दिया है।