Hindi Newsबिहार न्यूज़Bus collided with truck behind in aurngabad of Bihar 1 death 6 injured

बिहार: रांची से आ रही बस ने पीछे से मारी ट्रक में टक्कर, कंडक्टर की मौत, 6 घायल

मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच दो पर गुरुवार की अहले सुबह रांची से आ रही हरेन्द्रा सवारी बस ने एक ट्रक में पिछे से टक्कर मार दी। इसमें बस के कंडक्टर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि बस में सवार छह...

औरंगाबाद। हिंदुस्तान टीम Thu, 8 Aug 2019 10:50 AM
share Share

मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच दो पर गुरुवार की अहले सुबह रांची से आ रही हरेन्द्रा सवारी बस ने एक ट्रक में पिछे से टक्कर मार दी। इसमें बस के कंडक्टर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि बस में सवार छह लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल और सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।

घायलों में झारखंड के लोहरदगा जिले के भगहर शरण टोली निवासी सुरेश राम की पत्नी मालती देवी, बस ड्राईवर विक्रमगंज निवासी मो.शमसुदीन, हजारीबाग निवासी विश्वनाथ प्रसाद की पत्नी कुन्ती देवी, धीरेन्द्र कुमार की बेटी मानवी कुमारी, यहीं के हरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार और सुरेन्द्र प्रसाद शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार हरेन्द्रा बस रांची से बक्सर मालियाबाग जा रही थी कि दर्जी विगहा के पास एनएच दो पर एक ट्रक में चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है। ट्रक ड्राईवर घटना के बाद भाग निकला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें