Hindi Newsबिहार न्यूज़Bus and truck collision on NH-2 in Rohtas of Bihar 4 people dead

बिहार: रोहतास में NH-2 पर बस व ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत

जीटी रोड पर रविवार को अहले सुबह में लक्ष्मी राइस मील के पास सवारियों से लदी एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर...

Malay Ojha शिवसागर(रोहतास)। एक संवाददाता, Sun, 23 Feb 2020 04:35 PM
share Share

जीटी रोड पर रविवार को अहले सुबह में लक्ष्मी राइस मील के पास सवारियों से लदी एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा व डीएस डा. केएन तिवारी की देखरेख में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने घायलों का इलाज किया। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में करहगर थान क्षेत्र के सेमरी के निवासी शमां खातून 30 वर्षीय व उसका पति मुख्तार खान भी शामिल है। जबकि उनका सात साल पुत्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, भारतीगंज के हिमांशु उर्फ वशिष्ठ तथा कोचस थाना क्षेत्र के सरैयां गांव के निवासी विक्रम पाल की भी मौत हुई है। घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया से मोहनिया से सासाराम आने के क्रम में बस अऊवा गेट से आगे बढ़ने पर जाम से बचने के लिए चालक ने किरहिंडी मोड़ के आगे से वाहन को मोड़ दिया। तभी संतरा लदे आ रहे ट्रक ने गति तेज होने से आकर बस में टक्कर मार दी। इससे बस व ट्रक दोनों चाट में पलट गए। 

यात्रियों ने यह भी बताया कि बस खचाखच भरी हुई थी। हादसे के बाद ग्रामीण जुटे व बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस-प्रशासन को भी सूचना दी। घायलों एनएचआई के एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में उमेश कुमार ठाकुर, मनोज राम, विकास कुमार, शिव शंकर साह, अकबर अली, शालिम नट, सुनील कुमार तिवारी, भोला, आराध्या कुमारी, रूबी देवी आदि काफी गंभीर रूप से जख्मी हैं। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

थानाध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण सत्यार्थी ने बताया कि संतरा लदा ट्रक इलाहाबाद से कोलकाता जा रहा था। वहीं, बस मोहनियां से सासाराम जा रही थी। टोल प्लाजा पर जाम के चलते बस के चालक ने वापस वाहन को घुमाया, तो तेज गति से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है। वहीं, सीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से सभी परिवारों के सदस्यों को चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें