Hindi Newsबिहार न्यूज़Bumper recruitment in Bihar after elections ends Panchayat Secretary Clerk 15 thousand recruitment

चुनाव खत्म होते ही बिहार में बंपर बहाली; पंचायत सचिव, क्लर्क समेत 15 हजार पदों पर होगी भर्ती

बिहार के पंचायती राज विभाग ने पंचायत सचिव, क्लर्क समेत कई पदों पर बहाली निकाली है। अगले कुछ महीने में 15 हजार से पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 June 2024 07:44 PM
share Share

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार में बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायती राज विभाग ने 15 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है। नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आचार संहिता की वजह से भर्तियों की प्रक्रिया रुकी हुई थी। अब चुनाव खत्म हो गए हैं तो अगले तीन से चार महीनों में इन पर बहाली कर दी जाएगी। बता दें कि विभाग में पंचायत सचिव, क्लर्क, आईटी सहायक समेत कई पदों पर नियुक्ति की जाने वाली है।

मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की योजना के तहत पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर बहाली की जाएगी। इस वित्तीय वर्ष में इसकी प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है। कई पदों का विज्ञापन भी निकाला जा चुका है। 

मंत्री ने बताया कि विभाग में 112 पंचायती राज पदाधिकारी, 28 अंकेक्षक, 3525 पंचायत सचिव, 505 निम्नवर्गीय लिपिकों के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा जिला परिषद में भी लिपिक समेत अन्य कुछ पदों की बहाली होगी। इन सभी पदों पर स्थायी रूप से नियुक्ति की जाएगी। वहीं, करीब 11 हजार अन्य पदों पर अस्थायी रूप से संविदा आधार पर भी बहाली होगी। इनमें 7070 पदों पर लेखापाल सह आईटी सहायक की भर्ती शामिल है। इसके अलावा तकनीकी सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर एवं ग्राम कचहरी सचिव के पद भी भरे जा रहे हैं। इससे बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें