बिहार में नौकरी की बहार, इंजीनियरिंग-पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 2986 शिक्षकों की होगी भर्ती
राज्य के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 2986 शिक्षकों और प्राचार्यों की नियुक्ति शीघ्र होने जा रही है। योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाने को लेकर नियुक्ति के विज्ञापन का प्रारूप भी...
राज्य के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 2986 शिक्षकों और प्राचार्यों की नियुक्ति शीघ्र होने जा रही है। योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाने को लेकर नियुक्ति के विज्ञापन का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है।
अलग-अलग तीन दर्जन विज्ञापन 2986 पदों के लिए जारी होने हैं। इन प्रारूपों पर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा अनुमोदन दिए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। 15 जून तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
पहली बार राज्य के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। गौरतलब हो कि राज्य में अभी 38 सरकारी इंजीनियरिंग और 44 पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में से 19 में पढ़ाई पिछले शैक्षणिक सत्र 2019-20 में ही शुरू हुआ है। वर्तमान में इन इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 870 नियमित और 102 संविदा शिक्षक हैं। वहीं, तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के तहत 205 शिक्षक इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेवा दे रहे हैं।
शीघ्र नियुक्ति की जाएगी : मंत्री
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बीपीएससी से निरंतर संपर्क में रहें। शीघ्र सभी पदों पर शिक्षकों और प्राचार्यों की नियुक्ति हो, यह सुनिश्चित कराएं। पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में नये संस्थान स्थापित हुए हैं। इसके लिए अधिक-से-अधिक शिक्षकों की जरूरत है। इसी को देखते हुए इन पदों का सृजन कर नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेजी गई है।