Hindi Newsबिहार न्यूज़Builder Alok Sharma gunned down in Patna friend Mantu Sharma was murdered in December killing in Bihar

पटना में बिल्डर आलोक शर्मा को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, दिसंबर में दोस्त मंटू शर्मा की हुई थी हत्या

फुलवारी शरीफ थाना के मौर्य विहार निवासी आलोक शर्मा शुक्रवार को अपराह्न अपनी कार से खगौल के रास्ते बेली रोड जा रहे थे। खगौल से आगे बढ़ते ही दो बाईक पर 4-5 अपराधी पीछा करने लगे। रास्ते में हत्या कर दी.

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाFri, 10 Nov 2023 07:48 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बिल्डर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। के दानापुर में रूपसपुर नहर खगौल में चुल्हाईचक में बाईक सवार अपराधियों ने कार सवार एक बिल्डर को पीछा कर चार-पांच गोली मार दिया। गंभीरवस्था में बिल्डर को राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। त्योहारी मौसम में पुलिस की भारी तैनाती के बीच हुई इस वारदात से राजधानी पटना में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। मृतक के एक साथी मंटू शर्मा को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ थाना के मौर्य विहार निवासी आलोक शर्मा शुक्रवार को अपराह्न अपनी कार से खगौल के रास्ते बेली रोड जा रहे थे। खगौल से आगे बढ़ते ही दो बाईक पर 4-5 अपराधियों ने कार का पीछा करने लगे। चुल्हाईचक के पास कार पहुंची तो मौका देखकर कार का दोनों तरफ से ओवरटेक करने लगे और पीछे बैठा अपराधियों ने बिल्डर को निशाना साधते हुए तबातोड़ फायरिंग करने लगा। गोली लगने से कार का संतुलन बिगड़ने से एक बाईक गिर पड़ा। बाईक को गिरा हुआ छोड़कर अपराधियों ने फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गए। 


बताया जाता है कि आलोक गाड़ी चला रहा था और पीछे एक युवक बैठा था। जिसको पुलिस अपने कब्जे में ले रखा है। मृतक का एक पुत्र व एक पुत्री है। बताया जा रहा है कि मौर्य विहार में कुछ माह पहले जमीनन कारोबारी सह बिल्डर मंटू शर्मा को भी घर के भीतर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लोगों के मुताबिक मृतक आलोक, मृतक मंटू शर्मा के बहुत ही करीबी दोस्त थे। जमीन के कारोबार दोनों साथ मिलकर करते थे।

उनकी मां शांति शर्मा खगौल जेएनएल कॉलेज के प्रोफेसर पद से सेवानृवित है। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि नहर रोड में  बिल्डर आलोक शर्मा अपने घर से बेली रोड आ रहे थे। तभी बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार दिया। घटनास्थल से चार खोखा और एक बाईक की गई है। छानबीन की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें