BPSC TRE: शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में बवाल; बैरिकेडिंग तोड़ी-धक्कामुक्की हुई, कई महिला अभ्यर्थी बेहोश
मुजफ्फरपुर के डीआरसीसी में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के दौरान अव्यवस्था के चलते बवाल मच गया। इस दौरान धक्कामुक्का हुई, और बैरीकेटिंग तोड़ दी। इस दौरान कई महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई।
मुजफ्फरपुर में शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में शनिवार को अभ्यर्थियों की भीड़ अनियंत्रित हो गई। डीआरसीसी में शनिवार को डेढ़ हजार से अधिक भीड़ काउंसलिंग के दौरान जमा हो गई। कई काउंटरों पर एक ही अभ्यर्थी के तीन-चार लोग खड़े हो गए। यही नहीं, पुरुष अभ्यर्थी महिलाओं से धक्कामुक्की करने लगे। इस बीच कई महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गईं। कई महिला अभ्यर्थियों ने शिक्षा अधिकारी से शिकायत की कि जानबूझकर लोग भीड़ का फायदा उठा रहे हैं और बदतमीजी की जा रही है।
अभ्यर्थियों ने काउंटर की बैरिकेडिंग तोड़ी अभ्यर्थी काउंटर की बैरिकेडिंग को भी तोड़ने लगे। किसी की चप्पल कहीं तो किसी का दुपट्टा कहीं फेंका मिला। पुलिसकर्मियों और शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मी ने काउंटर खाली कराया और कुछ देर के लिए काउंसलिंग रोकनी पड़ी। काउंटर खाली कराने के बाद सभी अभ्यर्थियों को बाहर हॉल में बैठाया और कूपन के माध्यम से बाद में एक-एक करके बुलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि रॉल नम्बर जारी होने के बाद भी एक साथ अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। जिसके बाद एसपी को सूचना दी गई तो तुरंत 30 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
दरअसल अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के बीच साढ़े चार बजे विभाग का लिंक फेल हो गया। ऐसे में अभ्यर्थियों का डाटा खुल ही नहीं रहा था और जांच नहीं हो पाई। सात बजे तक भी जब लिंक नहीं खुला तो काउंटर बंद कर दिया गया। बचे रह गए 700 अभ्यर्थियों को कूपन दिया गया कि रविवार को पहले उन्हीं की काउंसलिंग कराई जाएगी। चौथे दिन 697 अभ्यर्थियों को योगदान पत्र मिला।
मुजफ्फरपुर जिले के एक से पांच के स्कूलों में 70 फीसदी से अधिक शिक्षक यूपी के मिलेंगे। एक से पांच के लिए कराई जा रही काउंसिलिंग में 70 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी अन्य राज्य के हैं। शनिवार को भी हुई काउंसिलिंग में 500 से अधिक अभ्यर्थी यूपी के रहे। जिले में एक से पांच के लिए आवंटित अभ्यर्थी अधिकतर अन्य राज्यों के हैं। इसमें भी महिलाओं की संख्या अधिक है। शनिवार को सर्टिफिकेट जांच के दौरान आवासीय प्रमाण पत्र से यह सामने आ रहा था। इससे जांच कर्मी भी हैरान हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि पता चला कि काउंसिलिंग हो रही है तो हम सब पहुंच गए। शनिवार को काउंसिलिंग नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को रुकना पड़ा। इन अभ्यर्थियों को रविवार को बुलाया गया है। शनिवार के बचे हुए अभ्यर्थी जिन्हें कूपन दिया गया, उनकी काउंसिलिंग पहले कराई जाएगी। ऐसे में रविवार को नए आने वाले अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ेगा। डीईओ ने कहा कि शनिवार से कूपन व्यवस्था शुरू हुई है।
एक से पांच में सामान्य में 600 को योगदान पत्र मिला। उर्दू में 43 को योगदान पत्र मिला। 11वीं-12वीं में हिन्दी में एक, संस्कृत में एक, केमेस्ट्री में एक, जूलॉजी में 12, बॉटनी में 4, मैथ में 13, होम साइंस में 5, साइकोलॉजी में 1, म्यूजिक में सात, हिस्ट्री में 9 को योगदानपत्र मिला।