Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC teachers exam starts from today candidates spent night at railway stations and bus stands

बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा आज से, अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर गुजारी रात

मुजफ्फरपुर में रेलवे यूटीएस काउंटर हॉल और फुट ओवरब्रिज पर भी बाहर से आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने रात बिताई। भागलपुर स्टेशन परिसर भी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों से पट गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुर मुजफ्फरपुरThu, 24 Aug 2023 06:49 AM
share Share

BPSC Teachers Recruitment Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 1.70 लाख पदों के लिए शिक्षक बहाली परीक्षा गुरुवार से शुरू होने जा रही है। बिहार के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे शहरों में आया वे बुधवार को ही पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर ही लेटकर रात गुजारी। मुजफ्फरपुर जंक्शन और भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात तक हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए। शहर के सभी होटल भी लगभग फुल हो गए। 

शिक्षक अभ्यर्थियों ने स्टेशन पर जहां जगह मिली अपनी चादर बिछा दी और वहीं पैर पसार लिए। शहरों में होटल भी फुल हो गए इस कारण अभ्यर्थियों को कमरे नहीं मिल पाए। वहीं, भीड़ को देखते हुए होटल संचालकों ने रेट भी बढ़ा लिए। होटल संचालक मनमानी करने लगे और जो अभ्यर्थियों ऑनलाइन बुकिंग कर आए, उन्हें कमरे नहीं दिए गए।

मुजफ्फरपुर में रेलवे यूटीएस काउंटर हॉल और फुट ओवरब्रिज पर भी बाहर से आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने रात बिताई। इसकी मुख्य वजह यह थी कि शहर के सभी होटल, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल पहले से ही बुक हो रखे हैं। ऐसे में जिन्हें कहीं जगह नहीं मिली, उन्होंने जंक्शन पर रात बिताना बेहतर समझा।

बुधवार को पटना से आने वाली जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, नरकटियागंज इंटरसिटी और हाजीपुर से आने वाली अन्य ट्रेनों में भर-भरकर परीक्षार्थी आए। जिन लोगों को रूट का पता नहीं था, वैसे दरभंगा, मधुबनी के परीक्षार्थी भी मुजफ्फरपुर जंक्शन उतर गए थे और इंक्वायरी काउंटर और महिला हेल्पलाइन पर मधुबनी, दरभंगा आदि जाने का रूट पूछते दिखे। हेल्पलाइन में उन्हें बताया गया कि वे समस्तीपुर जाकर वहां से दरभंगा और मधुबनी जा सकते हैं।

भागलपुर जिले में 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 29 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे जिले के परीश्रार्थियों का केंद्र भागलपुर में पड़ा है। शहर के सभी होटल के कमरे बुक हो चुके हैं। देर शाम की ट्रेनों से आने वाले परीक्षार्थियों से स्टेशन परिसर पट चुका है। देर रात काफी संख्या में परीक्षार्थी विभिन्न ट्रेनों से भागलपुर पहुंचे और इनमें से कई स्टेशन पर ही सो गए।

बता दें कि शिक्षक बहाली परीक्षा का आयोजन 24 से 26 अगस्त के बीच हो रहा है। बीपीएससी पहली बार इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इस एग्जाम में बिहार के सभी जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। तीन दिन दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें