Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC teacher recruitment exam candidate 696 and OMR sheet 342 stir at exam center

BPSC teacher recruitment exam: परीक्षार्थी 696 और OMR शीट 342, डर से केंद्राधीक्षक बेहोश

परीक्षार्थी 696 और ओएमआर शीट 342 की ही। बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पहली पाली में केंद्र पर ओएमआर शीट कम होने से हड़कंप मच गया। सहायक केंद्राधीक्षक तो डर से बेहोश हो गए।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 Aug 2023 09:36 PM
share Share
Follow Us on

परीक्षार्थी 696 और ओएमआर शीट 342 की ही। बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पहली पाली में केंद्र पर ओएमआर शीट कम होने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को नीतीश्वर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 15-20 मिनट पहले इसकी जानकारी मिलने पर केंद्राधीक्षक से लेकर परीक्षा संचालन में लगे शिक्षक-कर्मियों के होश उड़ गए। सहायक केंद्राधीक्षक तो डर से बेहोश हो गए। आननफानन में उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

परीक्षा के लिए दो दिन पहले ही ओएमआर शीट दे दी गई थी। आयोग और प्रशासन के आदेशानुसार एजेंसी को कक्षवार परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार इसका मिलान कर ओएमआर शीट देनी थी। केंद्र के अधिकारियों को भी इसका मिलान कर लेना था। जब परीक्षा से कुछ देर पहले ओएमआर शीट इतनी बड़ी संख्या में कम होने की जानकारी मिली तो आननफानन में मुखर्जी सेमिनरी से लेकर जिला स्कूल समेत आसपास के केंद्रों से जानकारी ली जाने लगी। कहीं 50 तो कहीं 76 की संख्या में ओएमआर शीट अधिक होने की बात बताई गई। कंट्रोल रूम से लेकर केंद्र के अधिकारी जानकारी लेने में जुटे रहे। इसी बीच खबर आई कि एमएसकेबी स्कूल में 300 परीक्षार्थियों के बदले 600 से अधिक की ओएमआर शीट दे दी गई है। इसके बाद आननफानन में वहां से ओएमआर शीट मंगवाई गई और इसके बाद परीक्षा शुरू हो सकी।  

आधा घंटा देर तक दिया गया समय : 
नीतीश्वर कॉलेज केंद्र पर ओएमआर शीट कम पहुंचने के कारण आधे घंटे देर से परीक्षा शुरू हो पाई। केंद्राधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन और परीक्षा नियंत्री पदाधिकारी से बात की गई और उनके निर्देशानुसार परीक्षार्थियों की परीक्षा आधे घंटे बाद तक ली गई। सभी परीक्षार्थियों को दो घंटा का समय दिया गया। 

ऊपर 720 लिखा गया था मगर पैकेट के अंदर था केवल 342 : 
केंद्राधीक्षक ने बताया कि जो ओएमआर शीट मंगलवार को उपलब्ध कराई गई थी, उस पैकेट पर 720 लिखा हुआ था। इस केंद्र पर 696 अभ्यर्थियों की परीक्षा पहली पाली में थी। मगर जब पैकेट खोला गया तो अंदर केवल 342 ही ओएमआर शीट मिली। आननफानन में कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद जहां अधिक ओएमआर शीट भेजी गई थी, वहां से मंगवाई गई। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें