Hindi Newsबिहार न्यूज़Bomb threat in Patna Medanta Hospital threatening call received at Gurugram headquarter

पटना के मेदांता अस्पताल में बम की सूचना से हड़कंप, गुरुग्राम मुख्यालय पर फोन से मिली धमकी

सर्च टीम ने देर रात तक अस्पताल के चप्पे-चप्पे को खंगाला। इस दौरान डॉग स्क्वॉड भी वहां मौजूद रहा। हालांकि, किसी तरह की संदेहास्पद वस्तु अस्पताल से बरामद नहीं हुई है। धमकी भरा कॉल हिमाचल प्रदेश से आया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 June 2023 04:24 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल के गुरुग्राम स्थित मुख्यालय में किसी ने फोन कर सभी शहरों में उसके सेंटरों पर बम रखने की धमकी दी। इसके बाद पटना समेत देश भर में मेदांता अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बम निरोधक दस्ता और एटीएस की टीम गुरुवार रात  कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल पहुंची और घंटों तक तलाशी ली। 

सर्च टीम ने देर रात तक अस्पताल के चप्पे-चप्पे को खंगाला। इस दौरान डॉग स्क्वॉड भी वहां मौजूद रहा। हालांकि, किसी तरह की संदेहास्पद वस्तु अस्पताल से बरामद नहीं हुई है। हरियाणा पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि धमकी भरा कॉल हिमाचल प्रदेश से आया था। कॉल ट्रेसिंग के आधार पर उसकी लोकेशन निकाली जा रही है।

बता दें कि मेदांता देश के बड़े निजी अस्पतालों में से एक है। मशहूर डॉक्टर नरेश त्रेहन मेदांता ग्रुप के मालिक हैं। गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल का मुख्यालय है। इसके अलावा पटना, रांची, इंदौर और लखनऊ समेत अन्य शहरों में भी मेदांता के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल मौजूद हैं। पटना में मेदांता अस्पताल की शुरुआत 2020 में हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख