Hindi Newsबिहार न्यूज़Bomb rumor in North East Express Railway passenger in panic

दहशत में यात्री: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बम की सूचना, मचा हड़कंप

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बम (Rumor of bomb in North East Express) होने व उड़ाने की धमकी से बुधवार की रात रेल महकमा (Indian Railways) में हड़कंप मचा रहा।  ट्रेन यात्रियों ने पूरी रात दहशत के साये...

Malay Ojha बेगूसराय। नगर संवाददाता, Thu, 26 Sep 2019 07:23 PM
share Share

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बम (Rumor of bomb in North East Express) होने व उड़ाने की धमकी से बुधवार की रात रेल महकमा (Indian Railways) में हड़कंप मचा रहा।  ट्रेन यात्रियों ने पूरी रात दहशत के साये में सफर किया। ऐसा कोई स्टेशन नहीं जहां इस ट्रेन की जांच नहीं हुई हो। नौगछिया स्टेशन पर करीब दो घंटे तक बम की तलाश में जांच चली। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की नींद तब उड़ गई, जब ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। ट्रेन के यात्री दहशत में आ ही गए रेल प्रशासन (Railway administration) में भी खलबली मची रही। 

ट्रेन में बम की तलाश में हर यात्रियों को सामान की जांच करानी पड़ी। कई लेयर में जांच के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में सफर की अनुमति मिल रही थी। बावजूद रेल महकमा किसी भी अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं कर रहा था। दो घंटे की जांच के बाद नौगछि़या से खुली ट्रेन में लगातार जांच चलती रही। हर एक स्टेशन पर जांच चली। यहां तक कि रेल ट्रैक पर पेट्रोलिंग के बाद ही ट्रेन को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक चलाया गया। 

रात करीब डेढ़ बजे बेगूसराय स्टेशन पहुंची इस ट्रेन में अतिरिक्त बल लगा फिर से जांच शुरू की गई। बरौनी जंक्शन पर भी आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त रुप से हर एक यात्री की जांच की। इतना ही नहीं ट्रेन के हर बोगी की सुरक्षा में जवानों की भी तैनाती की गई। यह सिलसिला पाटलीपुत्र स्टेशन तक चलता रहा। ट्रेन के आरक्षित बोगी में सफर कर रहे गुवाहाटी के यात्री कृष्णा मलीन व कर्ण मलीन ने बताया कि बम की सूचना के बाद से यात्री सो नहीं सके हैं। ट्रेन की लगातार जांच चल रही थी। इससे मन में भय बना रहा। 

इधर, घटना के बाबत रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के कटिहार से खुलते ही कंट्रोल को धमकी भरी सूचना दी गई कि नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बम फिट कर दिया गया है। कुछ ही देर में उड़ा दिया जाएगा। बचा सको तो बचा लो। इसके बाद ट्रेन को रोक जांच शुरू कर दी गई। 

रेल एसपी कटिहार दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि कॉल करने वाले का फोन कॉल ट्रैक किया गया है। न्यूसेंस फैलाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था। मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षा को लेकर एलर्ट कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें