Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP MP Manoj Tiwari and Bhojpuri Actor Khesarilal Yadav met family member of martyr Sunil Kumar and tribute to shaheed

मनोज तिवारी और खेसारीलाल यादव ने दी शहीद सुनील कुमार श्रद्धांजलि

भारत – चीन सीमा पर शहीद बिहटा के तारानगर निवासी सुनील कुमार के परिजनों से आज भाजपा सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी और भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव ने मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने शहीद...

Sunil Abhimanyu पटना बिहटा हिन्दुस्तान टीम, Mon, 22 June 2020 07:26 PM
share Share

भारत – चीन सीमा पर शहीद बिहटा के तारानगर निवासी सुनील कुमार के परिजनों से आज भाजपा सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी और भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव ने मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने शहीद सुनील कुमार की तस्‍वीर पर पुष्‍पांजलि दी। इसके बाद मनोज तिवारी उनके परिजनों से मिलकर एक लाख रूपये की आर्थिक मदद की और उनके तीनों बच्‍चों की शिक्षा की जिम्‍मेदारी भी ली।

बाद में मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की भूमि वीरों की भूमि है। शहीद सुनील कुमार के हम कर्जदार हैं। उन्‍होंने भारत माता के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करते हुए अपनी शहादत दी। यह बड़ी बात है। वे अब हमारे बीच अमर हैं, मगर उनके परिवार के साथ इस घड़ी में खड़ा होना हम सब की जिम्‍मेवारी है। इसलिए मैं आज इनके परिजनों से मिलने आया हूं। उनसे मिलकर मुझे लगा कि उनके बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य के लिए हमें आगे आना चाहिए। इसलिए हम उनके तीनों बच्‍चों के शिक्षा की जिम्‍मेदारी लेते हैं। फिलहाल उनके परिवार को हमने एक लाख की आर्थिक मदद की। आगे जरूरत पड़ी तो हम मदद से पीछे नहीं हटेंगे।

इस दौरान मनोज तिवारी चीन पर भी खूब बरसे और कहा कि चीन की अब खैर नहीं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं और सेना को पूरी छूट मिल गई है। अब चीन संभल जाये, वरना हमारे जवान उनको मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार हैं। चीन की दोहरी नीति अब भारत बर्दाश्‍त नहीं करेगा। वहीं, खेसारीलाल यादव ने भी चीन की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत मां का एक – एक सपूत फौलाद है। कायर चीन ने जो धोखे से किया है, वह शर्मनाक है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें