बदला मौसम: पटना में हुई बूंदाबांदी, गया में हल्की बारिश
जैसा की पूर्वानुमान था, राज्य के कई हिस्सों में नववर्ष के पहले दिन बारिश हुई। गया में हल्की, जबकि पटना, सहरसा, नवादा, बेगूसराय सहित राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। राजधानी पटना सहित कई इलाकों...
जैसा की पूर्वानुमान था, राज्य के कई हिस्सों में नववर्ष के पहले दिन बारिश हुई। गया में हल्की, जबकि पटना, सहरसा, नवादा, बेगूसराय सहित राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। राजधानी पटना सहित कई इलाकों में दोपहर तक बादल छाये रहे। बादल के कारण सभी जगह न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन दिन में बादल होने के कारण पटना को छोड़कर अधिकतम तापमान मंगलवार की अपेक्षा थोड़ा गिरा। गुरुवार व शुक्रवार को भी पटना सहित कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ ने बिहार में प्रवेश किया। इससे बारिश की संभावना बनी है। उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया, दक्षिण पूर्व बिहार के जिले खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका और दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलों बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद में गुरुवार को बारिश की अधिक संभावना है।
बादलों व सूर्यदेव में होती रही लुका छिपी
उधर, बुधवार को राज्यभर में बदलों और सूर्य देव के बीच लुकाछिपी होती रही। कई जगहों पर दोपहर बाद थोड़ी धूप आई। पटना में न्यूनतम तापमान मंगलवार की अपेक्षा 3.4 डिग्री बढ़कर 8.4 डिग्री पर पहुंच गया। गया का तापमान भी 3.9 डिग्री से 5.6 डिग्री पर आ गया। भागलपुर में सबसे अधिक पांच डिग्री की वृद्धि हुई। यहां का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं पूर्णिया में 3.5 डिग्री की वृद्धि के साथ तापमान 10.8 डिग्री पर पहुंचा। यहां तापमान सामान्य से अधिक हो गया है। मुजफ्फरपुर का तापमान भी 11 डिग्री पर पहुंच गया। दूसरी ओर, गया में बुधवार को न्यूनतम तापमान बढ़ने के बावजूद दिन के तापमान (17.7) में बदलाव न होने से शीतलहर की स्थिति रही। वहां, सबसे अधिक 1.4 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, डेहरी में .8 मिमी पानी पड़ा और पटना में रात नौ बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई।
तीन-चार दिनों के बाद फिर गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिनों के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद एकबार फिर पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वैसे अभी न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ा हुआ रहेगा।