Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar weather news Light rain in many parts of Bihar

सर्दी का सितम: 9 जनवरी तक आते-जाते रहेंगे बादल, होगी हल्की बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश, जबकि राजधानी पटना में भी सुबह के समय बूंदाबांदी हुई। दिनभर बादल छाये रहे। पूरे प्रदेश में अभी एक सप्ताह तक यही स्थिति रहेगी।...

पटना हिन्दुस्तान टीम Sat, 4 Jan 2020 03:25 AM
share Share

पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश, जबकि राजधानी पटना में भी सुबह के समय बूंदाबांदी हुई। दिनभर बादल छाये रहे। पूरे प्रदेश में अभी एक सप्ताह तक यही स्थिति रहेगी। बादल आते-जाते रहेंगे। बीच-बीच में बूंदाबांदी व हल्की बारिश होगी। नौ जनवरी के बाद आसमान साफ हो सकता है। 

मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार पटना में 9 जनवरी तक बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। शनिवार को यहां बूंदाबांदी होगी। इसके अलावा 7, 8 व 9 जनवरी को भी बूंदाबांदी या गरज के साथ छीटे पड़ने का अनुमान है। गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर सहित अन्य इलाकों में भी कमोबेश यही स्थिति रहेगी। उसके बाद बादल छटेंगे और तापमान गिरेगा। कोहरा भी घना होगा। पहले बिहार के कई हिस्सों में रविवार से मौसम साफ होने का पुर्वानुमान जारी किया गया था। 

उधर, बिहार में बदलों के डेरा डालते ही शुक्रवार को तापमान उछलकर सामान्य से अधिक पर पहुंच गया। इससे ठंड से थोड़ी राहत मिली। पटना में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम 12 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से लगभग तीन डिग्री अधिक है। शनिवार को यहां के तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट आ सकती है। वहीं गया का अधिकतम तापमान 23.6, न्यूनतम 12.5, भागलपुर का 23.9 व 13.8 व पूर्णिया का 23.2 व 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। 

कई जिलों में हुई बारिश 
भागलपुर के कहलगांव, भागलपुर, नवदा के रजौली, जमुई जिले के झाझा, बिहारशरीफ में सबसे अधिक 2 मिलीमीटर तक बारिश हुई। वहीं गया के भी कई इलाकों में पानी पड़ा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें