Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather IMD forecast waiting for heavy rains increased know when monsoon will active again

Bihar Weather: बिहार में बढ़ा झमाझम बारिश का इंतजार, जानिए कब फिर से सक्रिय होगा मॉनसून

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में अगले सप्ताह यानी अगस्त महीने के पहले हफ्ते में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने के आसार हैं। इसके बाद राज्य में दोबारा भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 30 July 2024 08:28 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Monsoon Update: बिहार में मॉनसून के कमजोर पड़ने से बीते 15 दिनों से लोग झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश नहीं होने और आर्द्रता बढ़ने से उमस भरी गर्मी सता रही है। दिन-रात लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून के फिर से सक्रिय होने का अनुमान जताया है। हालांकि, इसके लिए लोगों को फिलहाल हफ्ते भर का इंतजार करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगस्त महीने के पहले सप्ताह से बिहार में फिर से मॉनसून संबंधित गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा।

मुजफ्फरपुर के पूसा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि मॉनसून के कमजोर पड़ने से जुलाई महीने में बारिश कम हुई है। अब अगले हफ्ते से इसकी सक्रियता फिर से बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। मुजफ्फरपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस भरी गर्मी से लोग पूरे दिन परेशान रहे। मंगलवार को भी यही हालात रहने के आसार हैं।

बता दें कि बिहार में बीते 13 जुलाई से भारी बारिश नहीं हुई है। राज्य के अधिकतर जिलों में सामान्य से कम पानी गिरने से किसान भी परेशान हैं। हालांकि, इस बीच कुछ जगहों पर हल्की बरसात जरूर हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर, पश्चिम और दक्षिण बिहार के जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। हालांकि, भारी बारिश के आसार फिलहाल नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें