Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather heavy rain expexted in these 11 districts including Patna today IMD issued yellow alert

Bihar Weather: पटना समेत इन 11 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी

बिहार में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है। लगभग सभी जिलों में मॉनसून सक्रिय हो गया है। पटना सहित प्रदेश में शनिवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSat, 6 July 2024 06:40 AM
share Share

बिहार में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है। लगभग सभी जिलों में मॉनसून सक्रिय हो गया है। पटना सहित प्रदेश में शनिवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भागों के जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को प्रदेश में ठनका की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 झुलस गए।

इसके अलावा 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। इससे पहले शुक्रवार को पटना सहित पूरे प्रदेश में हल्की से मध्य स्तर की बारिश हुई। इससे राजधानी के साथ 30 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 34.7 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 11 जुलाई तक बारिश होगी। हालांकि 7 और 8 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में बारिश के आसार कम हैं। पटना में 43.9, समस्तीपुर में 25.2, भोजपुर में 13.5, औरंगाबाद में 15.8, गया में 48.9, नवादा में 38.5, जमुई में 74.1, बांका में 14.3, लखीसराय में 34.7, शेखपुरा में 27.5 मिमी बारिश हुई। 

मौसम विभाग में शनिवार को किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर जिले के एक या दो स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच राज्य में शुक्रवार को ठनका गिरने से चाचा-भतीजा समेत 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में जहानाबाद व बेगूसराय के तीन-तीन, भागलपुर के चार, मधेपुरा और सहरसा के दो-दो, रोहतास, वैशाली, मोतिहारी, सुपौल और छपरा के एक-एक लोग शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें