Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में 15 जून से बारिश का अलर्ट
बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार, सीमांचल और कोसी इलाके में 15 जून से बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि, दक्षिण बिहार में फिलहाल लू के हालात रहेंगे।
Bihar Weather: भीषण गर्मी और भयंकर हीटवेव से जूझ रहे बिहार में अगले 24 से 48 घंटे के भीतर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 15 जून को राज्यभर में आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बारिश के भी आसार हैं। 15 जून से राज्यभर में बारिश संबंधी गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। अगले 5 दिनों में दक्षिण बिहार को छोड़कर अन्य हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 जून को पूर्णिया, किशनगंज सुपौल, सहरसा, कटिहार और मधेपुरा जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, पटना, गया, औरंगाबाद, रोहतास कैमूर, भोजपुर, वैशाली, छपरा समेत अन्य जिलों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। 17 जून से राज्यभर में मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को पूरे बिहार में आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है।
मॉनसून के जल्द ही बिहार में दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग ने अभी तक मॉनसून के बिहार आगमन की निश्चित तारीख नहीं बताई है। आमतौर पर राज्य में मॉनसून 15 तारीख तक आ जाता है, लेकिन अभी मॉनसून का पूरब से आ रहा हिस्सा पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के पास रुका हुआ है। ऐसे में बिहार में अभी तक मॉनसूनी बरसात शुरू नहीं हो पाई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही राज्य में मॉनसून देरी से आ रहा है लेकिन इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना है।