दुबई जाएंगी बिहार की सब्जियां, नीतीश के मंत्री ने बताया सरकार का प्लान
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्योग विभाग एवं कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करें। व्यवसाय विकास के लिए तीनों संघों को योजना बनाकर उपलब्ध कराएं। भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र से निबंधन कराएं।
बिहार के सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों की सब्जियों को निर्यात करने की तैयारी की जा रही है। इन सब्जियों को दुबई एवं नेपाल को निर्यात करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सहकारिता विभाग में बुधवार को सब्जी उत्पादन एवं प्रसंस्करण की समीक्षा बैठक के बाद सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश में खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए काफी काम करते हैं। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6 हजार की राशि दी जाती है।
बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्योग विभाग एवं कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करें। व्यवसाय विकास के लिए तीनों संघों को योजना बनाकर उपलब्ध कराएं। भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र वाराणसी में तीनों संघों को निबंधन कराएं ताकि सब्जी उत्पादक समितियों को प्रशिक्षण मिले। मंत्री ने कहा कि इससे किसानों को सीधे फायदा मिलेगा। लोकल मार्केट से बाहर भेजने पर कीमत अच्छी मिलेगी और उनकी आमदनी बढ़ जाएगी। सबजी का व्यवसाय करने वालों की भी कमाई होगी।
उन्होंने कहा कि सब्जी निर्यात के लिए बिहार में निर्यात नीति के निर्माण की आवश्यकता है। राज्य में सब्जी निर्यात की प्रक्रिया शुरू होने से सहकारी समितियों के विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। यह सहकारी समितियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। राज्य के सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों एवं संघों के कार्य संचालन के लिए कार्यालय की उचित व्यवस्था की जाए। जिन समितियों के पास भवन निर्मित हो चुके हैं, वे इस भवन से तथा जहां निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ वे किराये पर भवन लेकर कार्य संचालन करें।
यह भी पढ़ें- बिहार के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, मेला लगाकर बांटी जाएंगी नौकरियां, जानें डिटेल प्रोग्राम
मंत्री प्रेम कुमार ने शीघ्र ही सभी समितियों में आधारभूत संरचना के निर्माण के आवश्यकता पर जोर दिया। अधिसंरचना निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। मध्याह्न भोजन (शिक्षा विभाग), अस्पताल (स्वास्थ्य विभाग), जेल (गृह विभाग) आदि में सब्जी आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने को कहा। बैठक में सब्जी बिक्री के लिए रिटेल आउटलेट खोलने के लिए वन विभाग के अधीनस्थ पार्कों में ऐसी सुविधा प्रदान करने पर विचार करने की मांग उठी। बैठक में विशेष सचिव सह प्रबंध निदेशक वेजफेड बीरेंद्र प्रसाद यादव, अपर निबंधक अजय कुमार अलंकार, संयुक्त निबंधक सुभाष कुमार, बाबू राजा, सब्जी संघ के अमित शुक्ला, माधवेंद्र कुमार ठाकुर आदि मौजूद रहे।