Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar stf got huge success gun factory busted in Saharasa rifle pistol recovered

एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, सहरसा में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, राइफल-पिस्टल बरामद

बिहार के सहरसा जिले में एसटीएफ ने शुक्रवार को गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान रेगुलर राइफल के साथ पिस्टल, कट्टा और हथियार बनाने में इस्तेमाल होनेवाले उपकरण बरामद किए गए। हथियारों के...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sat, 8 Aug 2020 09:16 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सहरसा जिले में एसटीएफ ने शुक्रवार को गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान रेगुलर राइफल के साथ पिस्टल, कट्टा और हथियार बनाने में इस्तेमाल होनेवाले उपकरण बरामद किए गए। हथियारों के अवैध कारोबार के सिलसिले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ ने सहरसा के सलखुआ थानाक्षेत्र के जमालनगर में शुक्रवार को छापेमारी की गई। यहां अवैध हथियार बनाने का काम हो रहा था। एसटीएफ के मुताबिक हथियार के धंधे में शामिल सोमन कुमार, पिंटू कुमार (दोनों जमालनगर, सहरसा) और नंद किशोर भगत (कासिमपुर, टोलापर) को गिरफ्तार किया गया। 

छापेमारी के दौरान .315 बोर की दो रेगुलर राइफल, एक पिस्टल, दो कट्टा, लेथ और ड्रिल मशीन समेत हथियार बनाने में इस्तेमाल होनेवाले कई अन्य उपकरण बरामद किए गए। बड़ी संख्या में हथियारों के अर्द्धनिर्मित पार्ट्स भी मिले। साथ ही 13 गोलियां, स्कार्पियो गाड़ी और मोबाइल भी जब्त किया गया है। एसटीएफ ने गिरफ्तार किए गए हथियार तस्करों को स्थानीय थाना के सुपूर्द कर दिया है। तहकीकात के दौरान कई खुलासे होने की उम्मीद हैं।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें