Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar STF Dinesh Muni encounter main accused SHO Ashish Singh murder case Pasaraha Khagaria Bhagalpur Navagachiya diara

बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, एसएचओ आशीष सिंह की हत्या का आरोपी दिनेश मुनि एनकाउंटर में ढेर

बिहार पुलिस के एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खगड़िया जिले के पसरहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिनेश मुनि को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है।   दरअसल...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Thu, 4 June 2020 06:40 PM
share Share

बिहार पुलिस के एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खगड़िया जिले के पसरहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिनेश मुनि को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है।                                                                                                                                                                                                                                                                           

दरअसल एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि अपने गिरोह के साथ नवगछिया जिले के नारायणपुर दियारा में छिपा हुआ है।
 एसटीएफ ने तुरंत कारवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। जब सर्च आपरेशन शुरू किया तो दिनेश मुनि ने एसटीएफ पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद एसटीएफ द्वारा की गई जबाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

एडीजे सुशील मान सिंह खोपड़े के आदेश पर एसटीएफ डीआईजी विनय कुमार और एसपी ऑपरेशन मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देशन में टीम गठित की गई। एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में टीम सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमे मुठभेड़ के बाद दिनेश मुनि मारा गया।

इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। एसटीएफ के तरफ से 25-30 राउंड जबकि दिनेश मुनि गिरोह की ओर से 35-40 राउंड गोलियां चली। इस मुठभेड़ में अन्य अपराधियों की जख्मी होने की सूचना मिल रही है। लेकिन पुलिस इस बारे में अभी कुछ नही बता रही है। 

एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलिस ने मृतक दिनेश मुनि के पास से दो 9 एमएम का कार्बाइन, एक दो नली बंदूक और 21 कारतूस बरामद किया है।
 बता दें कि 12 अक्टूबर 2017 को पसराहा थाना के तत्कालीन थाना अध्यक्ष आशीष सिंह की हत्या कर दिनेश मुनि सुर्खियों में आया था। तब से वो पुलिस और एसटीएफ के लिए वो चुनौती बना हुआ था। दिनेश मुनि हमेशा ठिकाना बदलकर रह रहा था। ज्यादातर नेपाल में जाकर छिप जाता था। दिनेश मुनि 50 हजार का इनामी अपराधी घोषित था।

दिनेश मुनि मुख्य रूप से खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के तिहाय दियारा का रहने वाला है। अक्सर रोड पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करता था। इसी दिनेश मुनि के सलारपुर दियारा में छिपे होने की सूचना पर तत्कालीन थाना अध्यक्ष आशीष सिंह गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने गये थे। जहां दिनेश मुनि के गिरोह ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। दोनों तरफ से दर्जनो राउंड गोलियां चली थी, जिसमें पसराहा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी आशीष सिंह घटनास्थल पर ही शहीद हो गए थे। 

वहीं, एक पुलिस बल का जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस द्वारा किया गया जबाबी कारवाई में एक अपराधी भी मारा गया था। उस मुठभेड़ में दिनेश मुनि को भी गोली लगी थी लेकिन जख्मी हालत में भी वह भागने में सफल रहा था। तब से दिनेश मुनि बिहार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। 
आखिरकार बुधवार की रात एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली और बिहार का कुख्यात अपराधी दिनेश मुनी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें