Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar State Human Rights Commission sought report on American citizen lodged in Muzaffarpur Central Jail

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद अमेरिकी नागरिक को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद अमेरिकी नागरिक क्यूंग डेविड दुहयन को बेल पर मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए राज्य मानवाधिकार आयोग आगे आया है। आयोग ने पूरे मामले को उठाने वाले सिविल कोर्ट...

Sunil Abhimanyu मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता, Sat, 13 Feb 2021 03:24 PM
share Share

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद अमेरिकी नागरिक क्यूंग डेविड दुहयन को बेल पर मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए राज्य मानवाधिकार आयोग आगे आया है। आयोग ने पूरे मामले को उठाने वाले सिविल कोर्ट के अधिवक्ता एसके झा से रिपोर्ट की मांग की है। पत्र के आलोक में अधिवक्ता चार सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेजेंगे। मामले में आयोग 24 फरवरी को सुनवाई करेगा। 

आयोग ने पूर्व में जेल आईजी से रिपोर्ट की मांग की थी, लेकिन जेल आईजी की ओर से स्पष्ट रिपोर्ट नहीं भेजे जाने पर आयोग ने अधिवक्ता से रिपोर्ट की मांग की है। इस संबंध में अधिवक्ता ने 26 दिसंबर 2019 को आयोग को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि एसएसबी ने 19 मार्च 2018 को मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाने के खौना में अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया था।

उसपर बिना वीजा के भारत में प्रवेश व भ्रमण करने का आरोप था। सुनवाई के बाद मधुबनी कोर्ट ने डेविड को पांच साल व दो हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। सुरक्षा के मद्देनजर डेविड को मधुबनी उपकारा से मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। मधुबनी कोर्ट से उसे जमानत मिली थी, लेकिन जमानतदार के अभाव में जेल से छूट नहीं सका। 

अधिवक्ता ने अमेरिकी राजदूत को भी पत्र लिखा। अमेरिकी दूतावास के दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल भी पहुंचे। प्रतिनिधि मंडल ने डेविड से संबंधित जानकारी ली। अधिवक्ता ने बताया कि आदेश के अनुसार वह अमेरिकी नागरिक की वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आयोग को समय उपलब्ध कराएंगे। मानवाधिकार संबंधी जो भी अंतरराष्ट्रीय कानून है, उसका लाभ अमेरिकी नागरिक को दिलाने के लिए पूरी कोशिश जारी है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें