Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar special trains list from Patna Bhagalpur to Delhi Mumbai and other cities till 14 November

पटना-भागलपुर से दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए 14 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

कुछ स्पेशल ट्रेनों में कम वेटिंग व आरएसी की स्थिति है। ऐसे में कन्फर्म टिकट मिलने के चांस बने हुए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 Nov 2022 12:23 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में छठ पूजा के बाद दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों के वापस लौटने की भीड़ लगी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चली हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत बिहार के अन्य शहरों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल समेत अन्य जगहों के लिए 14 नवंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हालांकि पहले की तरह इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लग गई है। इस कारण कन्फर्म तत्काल टिकट के लिए मारामारी चल रही है। 

हालांकि, कुछ स्पेशल ट्रेनों में कम वेटिंग व आरएसी की स्थिति है। ऐसे में कन्फर्म टिकट मिलने के चांस बने हुए हैं। उधर, पटना जंक्शन के आरक्षित टिकट काउंटरों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से सबसे अधिक नई दिल्ली के लिए लोग अलग-अलग तारीखों में आरक्षण कराने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मुंबई, कोटा, अहमदाबाद, एर्णाकुलम समेत अन्य शहरों के लिए भी लोग टिकट कटा रहे हैं।

2 नवंबर को स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट 
01664 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। 
02351 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल दानापुर से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 
01418 दानापुर-पुणे स्पेशल दानापुर से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

3 नवंबर को स्पेशल ट्रेनें
02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से 09.00 बजे खुलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, रूकते हुए उसी दिन 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
03281 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी।
03257 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी 
01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

4 नवंबर को स्पेशल ट्रेनें
03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
04001 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल 04 नवंबर को भागलपुर से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

5 नवंबर को स्पेशल ट्रेनें
09462 पटना-नाडियाद स्पेशल पटना से 06.00 बजे खुलकर रविवार को 10.15 बजे नाडियाद पहुंचेगी।
09322 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल पाटलिपुत्र से 18.30 बजे खुलकर रविवार को 20.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
03169 कोलकाता-हरिद्वार स्पेशल 05 नवंबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

6 नवंबर को स्पेशल ट्रेनें 
09818 दानापुर-कोटा स्पेशल दानापुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.00 बजे कोटा पहुंचेगी।
03257 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
03170 हरिद्वार-कोलकाता स्पेशल 06 नवंबर को हरिद्वार से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

7 नवंबर 
06550 दानापुर-यशवंतपुर स्पेशल दानापुर से 17.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी

10 नवंबर 
03281 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी।
03257 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

12 नवंबर 
03169 कोलकाता-हरिद्वार स्पेशल 12 नवंबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

13 नवंबर 
03257 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
03170 हरिद्वार-कोलकाता स्पेशल 13 नवंबर को हरिद्वार से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें