सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाला था सॉल्वर गैंग, 2 मेंबर अरेस्ट; दर्जनभर एडमिट कार्ड भी बरामद
केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 में कथित रूप से सेटिंग व फर्जीवाड़ा करने के आरोप में साल्वर गैंग के दो युवकों को नवादा में पुलिस ने रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 में कथित रूप से सेटिंग व फर्जीवाड़ा करने के आरोप में साल्वर गैंग के दो युवकों को नवादा में पुलिस ने रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के 10-12 एडमिट कार्ड व 1 लाख रुपये से अधिक कैश तथा मोबाइल आदि बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवकों में नालंदा जिले का विवेक कुमार व थाली थाना क्षेत्र काअमन कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने गुप्त सूचना व तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों युवकों को शहर के राजेन्द्र नगर मोहल्ले में स्थित एक मकान में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। आशंका जतायी जा रही है कि ये लोग अभ्यर्थियों से रुपये लेकर इन्हें परीक्षा में अवैध तरीके से लाभ दिलाने में जुटे थे। गिरफ्तार किये गये अभ्यर्थियों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर इनकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।
ब्लूट्रूथ डिवाइस से नकल करते चार अभ्यर्थी समेत 10 गिरफ्तार
वहीं नवादा में ब्लूट्रूथ डिवाइस से नकल करते चार अभ्यर्थियों समेत कुल 10 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक अभिभावक को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रथम पाली में पांच व दूसरी पाली में पांच अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से ब्लूट्रूथ डिवाइस समेत अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं। नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल के नेतृत्व में सदर एसडीओ अखिलेश कुमार व एसडीपीओ अजय प्रसाद समेत अन्य जांच अधिकारियों द्वारा की गयी सघन जांच के दौरान कार्रवाई की गयी।