Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar s VIP in Corona s clutches After many ministers Congress state president Madan Mohan Jha also infected

कोरोना के शिकंजे में बिहार के वीआईपीः मंत्री मुकेश सहनी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी संक्रमित

बिहार में कोरोना तेजी से वीआईपी यानी खास लोगों को अपने शिकंजे में ले रहा है। दोनों डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के परिवार, मोदी सरकार में मंत्री नित्यानंद और अश्विनी चौबे के बाद मंत्री...

Yogesh Yadav पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो , Fri, 7 Jan 2022 09:34 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में कोरोना तेजी से वीआईपी यानी खास लोगों को अपने शिकंजे में ले रहा है। दोनों डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के परिवार, मोदी सरकार में मंत्री नित्यानंद और अश्विनी चौबे के बाद मंत्री मुकेश सहनी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी संक्रमित हो गए हैं। 

पशुपालन मंत्री और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के संक्रमित होने की जानकारी पार्टी प्रवक्ता देव ज्योति ने दी है। प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले दिनों मंत्री कई लोगों के संपर्क में आए थे। उनमें से कुछ लोगों को कोरोना हो चुका है। इस कारण मंत्री ने भी अपनी कोरोना जांच कराई तो वे पॉजिटिव निकल गए। यही नहीं, मंत्री के आवास में उनके अलावा 12 और की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल मंत्री ने खुद को अपने आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है। साथ ही लोगों से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने शुक्रवार को ट्वीट कर खुद संक्रमित होने की जानकारी साझा की। ट्वीट कर लिखा कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। लोगों से अपील करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो भी विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वे अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें और सावधानी बरतें। 

वहीं, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कई कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण में एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने पर जब जांच कराई गई तो आधा दर्जन से अधिक कर्मी कोरोना की चपेट में पाए गए। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा ने कहा कि जो लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं, उन्हें अवकाश दे दिया गया है। 

बिहार विधानसभा के ढाई दर्जन कर्मचारी संक्रमित, सभा सचिवालय 16 तक बंद

बिहार विधानसभा में कोरोना विस्फोट हुआ है। गत दो-तीन दिनों में यहां करीब ढाई दर्जन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 8 से 16 जनवरी तक सभा सचिवालय को बंद रखने का आदेश दिया है। संक्रमितों में सभाध्यक्ष सेल के भी कई कर्मी, हाउस गार्ड व सफाई कर्मी शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि खुद सभाध्यक्ष की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 

श्री सिन्हा ने बताया कि कर्मियों में तेजी से फैल रहे संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान कमेटियों की आहूत बैठकें भी स्थगित रहेंगी। अब समितियों की बैठकें 17 जनवरी से आरंभ होंगी। बंदी के दौरान सभा सचिवालय को सेनेटाइज किया जाएगा। 

विधानसभा के सभी कर्मचारी और अधिकारी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे और अपने अपने मोबाइल ऑन रखेंगे। सभा अध्यक्ष ने कहा कि सभा सचिवालय के सभी कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। सुरक्षाकर्मी रोजाना कार्यालय आयेंगे। श्री सिन्हा ने पूर्व में सभा सचिवालय में बनाए गए कोरोना कंट्रोल रूम को फिर से चालू करने का भी आदेश दिया है।  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें