Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Police Sub Inspector Exam 2018 today

BPSSC: बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा जारी, उत्तर वायरल होने की अफवाह से छात्र परेशान

Bihar Police Sub Inspector Exam 2018- कड़ी सुरक्षा व उत्तर वायरल होने के अफवाह के बीच रविवार को बिहार के कई केंद्रों पर दारोगा भर्ती की परीक्षा शुरू हुई। भर्ती परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी अपनी...

लाइव हिन्दुस्तान पटनाSun, 11 March 2018 11:38 AM
share Share

Bihar Police Sub Inspector Exam 2018- कड़ी सुरक्षा व उत्तर वायरल होने के अफवाह के बीच रविवार को बिहार के कई केंद्रों पर दारोगा भर्ती की परीक्षा शुरू हुई। भर्ती परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। खगड़िया के मध्य विद्यालय बलुआही प्रांगण में जगह की कमी के कारण टेंट लगाकर परीक्षा ली जा रही है।

परीक्षा के दौरान वहां डीएम जय सिंह, एसपी मीनू कुमारी, एसडीओ मनीष कुमार मीणा आदि अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे। इन अधिकारियो से जब उत्तर वायरल होने की खबर के बारे में पूछा गया तो इन्होंने मोबाइल पर उत्तर वायरल होने की घटना को महज़ अफवाह बताया।

पूरे राज्यभर में दारोगा भर्ती परीक्षा आज ली जा रही है। इसके लिए राज्यभर में 708 केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा पर प्रशासन की खास नजर है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग परीक्षा को लेकर खास सतर्क है। उत्तर वायरल करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। परीक्षा से संबंधित निर्देश सभी जिला पदाधिकारियों को भेज दिया गया है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

यहां पढ़ें इस परीक्षा से जुड़ी खास बातें-

1. पटना में 69 केंद्र- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष सुनीत कुमार ने बताया कि राज्यभर में 708 केन्द्रों पर परीक्षा ली जा रही है। 

2. पटना में दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली में 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली 23 हजार शामिल होंगे। पहली पाली के लिए 69 केन्द्र बनाए गए हैं। तीन जिलों में चुनाव होने की वजह से वहां के अभ्यर्थी का सेंटर बदलकर पटना में कर दिया गया है। 

3. 1717 पदों के लिए 4.25 लाख अभ्यर्थी - दारोगा के 1717 पदों के लिए 4 लाख 28 हजार 200 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 

4. आसान सवाल पहले बनाएं- दारोगा भर्ती परीक्षा के विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि परीक्षार्थियों को पहले वैसे प्रश्नों को हल करना चाहिए, जो आसानी से बन सकें। परीक्षा केन्द्र पर अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

5. परीक्षा में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेने जाने पर रोक है। इन परीक्षाओं में छात्र ब्लूटूथ जैसे उपकरण का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। परीक्षा के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी और एडीएम रैंक के अधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों के पास सौ गज के तक किसी तरह की दुकान खासकर फोटोकॉपी की नहीं खुलेंगी।

6. 11 मार्च को होने वाली परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा है। इसके बाद मेंस की परीक्षा ली जायेगी। इसके बाद चुने हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी। अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।

7. इस बार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग दारोगा की परीक्षा ले रहा है जबकि पहले ये परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग लेता था। 

8. अपर समाहर्ता ने सभी परीक्षा केन्दों के केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संचालन का वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया है।

9. एग्जाम पैटर्न- प्री में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। 2 घंटे के पेपर में 200 मार्क्स के 100 प्रश्न आएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 मार्क्स काट लिए जाएंगे।

उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए http://bpssc.bih.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें