खुशखबरी! बिहार में नौकरी पाने का शानदार मौका, 20,000 सिपाहियों और 2000 सब-इंस्पेक्टरों की होगी भर्ती
Bihar Police Recruitment 2024 : DIG ने बताया कि 20,000 के करीब सिपाहियों की नियुक्ति का प्रस्ताव है और फिर 2000 संब-इंस्पेक्टरों की नियुक्ति होगी। इन भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Bihar Police Recruitment 2024 : बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सपना देख रहे या परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अब जल्द ही एक बड़ा मौका मिलने वाला है। कार्मिक विभाग के DIG ने बताया है कि बिहार में जल्द ही सिपाहियों की भर्ती होगी। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टरों की भी भर्ती होने वाली है। कार्मिक विभाग के DIG रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 20,000 से अधिक सिपाहियों की नियुक्ति का प्रस्ताव है। इसके अलावा लगभग 2000 संब-इंस्पेक्टरों की नियुक्ति भी होगी। डीआईजी ने बताया कि इन भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीआईजी ने यह भी साफ किया है कि यह नियुक्तियां इसी वर्ष की जाएंगी।
आपको बता दें कि अभी एक दिन पहले ही सीएसबीसी ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए थे। अभ्यर्थी csbc.bic.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार के नाम के अलावा उनके पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम और क्रमांक संख्या, इत्यादि अंकित किया गया है। बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में 21,391 नए कॉन्स्टेबल नियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा 7 अगस्त को होगी।