Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Police Exam 47 Munnabhai arrested in Bihar sent to jail Uproar among candidates in Begusarai

Bihar Police Exam: बिहार में 47 मुन्नाभाई अरेस्ट, भेजे गए जेल; बेगूसराय में अभ्यर्थियों का हंगामा

बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा के दौरान 47 अभ्यर्थियों व उनके सहयोगियों को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Oct 2023 07:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को पहले चरण की लिखित परीक्षा के आयोजन के दौरान कदाचार के 26 मामले पकड़े गए। इनमें 47 अभ्यर्थियों व उनके सहयोगियों को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अबतक ब्लूट्रूथ, मोबाइल से नकल करने के आरोप में सारण से 2, रोहतास में 4, जमुई में 1, समस्तीपुर में 1, कुल 8 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके अतिरिक्त अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी पटना, समस्तीपुर, बक्सर एवं लखीसराय में भी परीक्षा के दौरान की गयी। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बेगूसराय में अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा किए जाने को लेकर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। 

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी एसके सिंघल ने कार्यालय परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश में सिपाही भर्ती को लेकर पहले चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर बहुत ही व्यवस्थित तरीके से प्रशासन एवं तकनीक के सहयोग से तैयारी की गयी थी। उन्होंने बताया कि पर्षद द्वारा गठित चार अलग-अलग टीमों ने विभिन्न जिलों में जाकर परीक्षा केंद्रों का औचक  निरीक्षण किया।   इंटेलिजेंस आधारित पायलट प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न जिलों में सीसीटीवी से भी परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी की गयी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कमरें में, टायलेट में जैमर लगाए गए थे, जिससे कोई भी सूचना इलेक्टॉनिकली बाहर नहीं जा सकी। 

उन्होंने कहा कि जो भी अभ्यर्थियों के बीच भ्रम फैला रहे हैं या कदाचार की कोशिशें करते हैं, वे हारा हुआ प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों से निर्भिक होकर योग्यता के आधार पर परीक्षा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राजकिशोर बैठा सहित सभी अधिकारियों व कर्मियों एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों व कर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।  डुप्लिकेट आवेदन करने वाले कुल 105 अभ्यर्थियों को पटना के मीठापुर स्थित परीक्षा केंद्र संख्या- 1003, पटना कॉंवेंट में परीक्षा के लिए बुलाया गया था। जहां चार अभ्यर्थियों अविनाश कुमार, मनीष कुमार, गुडडू कुमार गुप्ता एवं श्याम कुमार के बदले परीक्षा देते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

केंद्रीयकृत कंट्रोल कमांड रूम पूरे दिन रहा सक्रिय 
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पर्षद कार्यालय में बनाए गए केंद्रीयकृत कंट्रोल कमांड रूम पूरे दिन सक्रिय रहा। इंस्पेक्टर रंजन कुमार व धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग स्क्रीन पर पटना, भागलपुर, बक्सर, सारण, नालंदा एवं भोजपुर में संचालित किए गए परीक्षा को सीसीटीवी के माध्यम से लाइव देखा और रिकार्ड किया। कंट्रोल रूप के माध्यम से दूसरी पाली की परीक्षा के अंतिम दस मिनट में बक्सर के एक परीक्षा केंद्र पर एक महिला अभ्यर्थी को पुर्जा के सहारे चीटिंग करते हुए पकड़ा गया। 

37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्रों पर हुआ परीक्षा का आयोजन 
सिपाही भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा के लिए गया जिला को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों में कुल 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आयोग के ओएसडी राजकिशोर बैठा ने बताया कि सभी केंद्रों पर बायोमेट्रिक्स जांच, जैमर, सभी सीटों पर परीक्षार्थी की तस्वीर व क्रमांक इत्यादि की व्यवस्था की गयी थी। दो पालियों में आयोजित किए जाने वाली परीक्षा को लेकर कुल 5,95,636 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें