Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar People immersed in New Year celebrations from temples to picnic spots from parks to river banks

बिहार: नए साल के जश्न में डूबे लोग, मंदिरों से लेकर पिकनिक स्पॉट तक, पार्कों से नदिया किनारे तक उमड़ी भीड़

बिहार में नए साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। वहीं पिकनिक स्पॉट और पार्क भी खचाखच भरे हुए हैं। साल के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Jan 2023 02:51 PM
share Share
Follow Us on

नए साल का आगाज हो गया है। ऐसे में हर कोई नव वर्ष का जश्न मना रहा है। रविवार होने के चलते न्यू ईयर की खुमारी सिर चढ़ कर बोल रही है। बिहार में भी नए साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। वहीं पिकनिक स्पॉट और पार्क भी खचाखच भरे हुए हैं। सीतामढ़ी में सुबह से ही मौसम का साथ मिलने से लोगों का उत्साह चरम पर है। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से भीड़ है। भगवान के दर्शन कर उनसे नया साल सुखमय व्यतीत हो इसका आशीर्वाद मांग रहे है। शहर के पुनौराधाम, जानकी मंदिर और हलेश्वर स्थान में दर्शन के लिए सुबह से ही भीड़ है। 

नए साल पर मंदिरों में उमड़ी भीड़
वहीं नव वर्ष के मौके पर मिथिला के बाबाधाम कुशेश्वरस्थान में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बाबा कुशेश्वरनाथ के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में लंबी कतार लगी हुई है। सुरक्षा कर्मी एक-एक कर सभी को बाबा के दर्शन करा रहे हैं। सड़क जाम से बचने के लिए मंदिर परिसर के बाहर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इसके बावजूद रुक-रुक कर सड़क जाम लग रहा है। इस मौके पर मंदिर के पास बनी दुकानों में भी भारी भीड़ जुट रही है।

नववर्ष के मौके पर पूर्वी चंपारण के वंशप्ति माई स्थान पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। माता के दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध हो लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन के द्वारा भी दर्शनार्थियों के लिए पूजा पाठ करने के  पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूजा के बाद मंदिर परिसर में परिवार के संग सेल्फी लेने की भी होड़ लगी है।श्रद्धालुओं का कहना है कि साल की शुरुआत मां की पूजा के साथ करना शुभ है।

मुंगेर में भी नए साल पर पूजा के लिए तमाम मंदिरों में अहले सुबह से ही भीड़ लगी रही।  सबसे ज्यादा भीड़ शक्तिपीठ चंडिका स्थान में रही। भक्त सुबह 5बजे से ही घने कोहरे के बावजूद चंडिका स्थान पहुंचने लगे। भक्तों की लंबी कतार मंदिर से लेकर सड़कों तक लगी थी। पूजा के लिए भक्तों को घंटे भर पंक्ति में इंतजार करना पड़ रहा है। शक्तिपीठ चंडिका स्थान के साथ ही बड़ा महावीर स्थान और शहर के अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही सुबह कोहरे के बीच नए साल का आगाज हुआ लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। 

पिकनिक स्पॉट और पार्कों में बच्चों की मस्ती
मंदिरों के अलावा नए साल पर पिकनिक मनाने के लिए खड़गपुर झील, भीम बांध और ऋषि कुंड पहुंच रहे लोगों में भी काफी उत्साह नजर आया। वहीं डॉल्फिन पार्क जमें भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं सीतामढ़ी में भी  नदी किनारे पिकनिक मनाने के लिए लोग जुटे। सुप्पी के अख्ता घाट, बैरगनिया में लालबकेया और बागमती नदी किनारे खूब भीड़ उमड़ी है। शहर के पार्को में भी बच्चों के साथ बड़े मस्ती करते नजर आए। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें