बिहार पंचायत चुनाव: आठवें चरण में जमकर बरसे वोट, वोटिंग करने के मामले में महिलाओं ने मारी बाजी, कुल 61.95 फीसदी मतदान
बिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 61.95 फीसदी मतदान हुआ। इनमें 58.66 फीसदी पुरूषों ने और 65.24 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले। इस चरण में राज्य के 36 जिलों में 55 प्रखंडों की 691 पंचायतों के 11,527...
बिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 61.95 फीसदी मतदान हुआ। इनमें 58.66 फीसदी पुरूषों ने और 65.24 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले। इस चरण में राज्य के 36 जिलों में 55 प्रखंडों की 691 पंचायतों के 11,527 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए। मतदान के दौरान 705 ईवीएम को बदला गया। रघुनाथपुर में मतदान के दौरान मार्केट में हवाई फायरिंग की घटना हुई। मतदान के साथ ही इस चरण के 25,247 सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 92,376 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम एवं मतपेटिका में बंद हो गया। इस चरण के चुनाव को लेकर मतगणना 26-27 नवंबर को होगी।
15,899 फर्जी मतदाताओं को रोका गया
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने मतदान के बाद बुधवार को आयोग परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छिटपूट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक जांच के क्रम में 15,899 फर्जी मतदाताओं को मतदान से रोका गया। इनमें सबसे अधिक 7453 मतदाता दोबारा मतदान करने का प्रयास कर रहे थे। वहीं, 5166 मतदाताओं का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुआ। इनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, दिव्यराज व अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
189 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
इस चरण में मतदान के दौरान 189 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 30 वाहनों को जब्त किया गया। इस चरण के चुनाव को लेकर मतदान के दौरान 15,718 पुलिस पदाधिकारी व 62,872 पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। वहीं, मतदान केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर 77,269 मतदान पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी।
आठ सीटों पर होगा पुनर्मतदान
आयुक्त डॉ. प्रसाद ने बताया कि आठवें चरण की आठ सीटों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। इनमें दो चुनाव क्षेत्रों गया के डुमरिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 में पंचायत समिति की सीट एवं गया के डुमरिया प्रखंड के मंझौली पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान कराया जाएगा। इन दोनों क्षेत्रों में मतपत्र में त्रुटि के कारण पुनर्मतदान होगा।
वहीं, छह चुनाव क्षेत्रों में प्रत्याशियों की मृत्यु के कारण मतदान कराया जाएगा। इनमें अररिया के पलासी प्रखंड के नकटाखुर्द पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 में सरपंच, बक्सर के चौसा प्रखंड के डिहरी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 03 में पंच, बक्सर के चौसा के रामपुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 02 में पंचायत सदस्य, मुंगेर के बरियारपुर के हरिणमार पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 में पंच, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 04 में पंचायत सदस्य एवं मुजफ्फरपुर के बंदरा के पीरापुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 04 में सरपंच की सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा।
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में 38 शिकायतें दर्ज
आयोग के अनुसार राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में मतदान के दौरान 38 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें सर्वाधिक 8 शिकायतें ईवीएम की खराबी, सात शिकायतें मुखिया प्रत्याशियों द्वारा बार-बार बूथ के अंदर जाने, चार शिकायतें बोगस वोटिंग से जुड़े हुई थीं। इस चरण में संवेदनशील 397 बूथों से लाइव वेब कास्टिंग की गयी और इसकी निगरानी प्रखंड, जिला एवं आयोग स्तर के कंट्रोल रूम से की गयी।