पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार में मतदान शांतिपूर्ण, मुंगेर में दो गुटों के बीच झड़प, 7 लोग जख्मी
कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। सभी जिलों में वोटरों में उत्साह रहा और जिउतिया पर्व का उपवास होने के बावजूद महिला वोटरों की...
कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। सभी जिलों में वोटरों में उत्साह रहा और जिउतिया पर्व का उपवास होने के बावजूद महिला वोटरों की भागीदारी अच्छी-खासी रही। कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी के चलते मतदान देर से शुरू हुआ।
सहरसा जिले के कहरा प्रखंड में सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी रही। हालांकि दोपहर में एक घंटे की बारिश ने मतदान में थोड़ी खलल डाली लेकिन बारिश खत्म होते ही फिर से बूथों पर वोटरों की कतार लग गई। सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड की नौ पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड की भरसो पंचायत के मध्य विद्यालय थेभाय व विशौनी में ईवीएम में तकनीकी बाधा के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ।
वहीं अररिया की भरगामा, कटिहार की डंडखोरा, कुरसेला, हसनगंज और कटिहार सदर प्रखंड तथा पूर्णिया के बनमनखी में प्रखंड की पंचायतों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण रहा। अररिया के खजूरी में बूथ संख्या 158 पर सरपंच का चुनाव चिह्न व बैलेट क्रम में गलती होने के कारण ग्रामीणों ने मतदान को रोक दिया। वरीय पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने पर करीब एक घंटे बाद पुन: मतदान शुरू हुआ। वहीं मनुल्लह पट्टी बूथ 144 पर ईवीएम में खराबी होने के कारण डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा। रघुनाथ पुर पंचायत भवन स्थित बूथ संख्या 82 पर जिला परिषद के बैलेट यूनिट में खराबी के कारण ढाई घंटे तक मतदान बाधित रहा, जबकि वीरनगर पूरब बूथ संख्या 211 पर पंचायत समिति प्रत्याशी के क्रम में बदलाव के कारण लोगों ने मतदान को डेढ़ घंटे बाधित किया था। प्राथमिक विद्यालय वासिल टोला शंकरपुर बूथ नंबर 31 पर वार्ड सदस्य के छाप में उलट-पुलट का आरोप लगाकर वार्ड संख्या दस के वोटरों ने मतदान नहीं किया।
जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में शांतिपूर्ण रहा। वहीं मुंगेर के टेटियाबंबर प्रखंड की टेटिया पंचायत के बूथ संख्या 17 छोटकी खड़ुई के समीप दो पक्षों के बीच मारपीट, रोड़ेबाजी और फायरिंग हुइ। इसमें सात लोग घायल हुए। गंभीर रूप से जख्मी को रेफर किया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ। बांका जिला के बांका प्रखंड की कुल 16 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। एक बूथ पर सड़क की मांग को लेकर मतदाताओं ने पहले वोट बहिष्कार किया लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर मतदान शुरू कराया।