बिहार पंचायत चुनाव: अंतिम चरण में 62.81 फीसदी मतदान, सबसे अधिक पश्चिमी चंपारण में और सबसे कम मधुबनी में हुई वोटिंग
बिहार में 11 वें व अंतिम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर 62.81 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 59.98 फीसदी पुरूष और 65.65 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया। इस चरण में सबसे अधिक पश्चिमी चंपारण में 71.48 फीसदी और सबसे...
बिहार में 11 वें व अंतिम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर 62.81 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 59.98 फीसदी पुरूष और 65.65 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया। इस चरण में सबसे अधिक पश्चिमी चंपारण में 71.48 फीसदी और सबसे कम मधुबनी में 53.32 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों के 568 पंचायतों के 8067 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इस चरण में कुल 17,286 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण के मतदान के साथ ही 63,718 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम एवं मतपेटिका में बंद हो गया। इन उम्मीदवारों में 29,539 पुरुष एवं 34,179 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण के मतदान के बाद 14-15 दिसंबर को मतगणना होगी।
मतदान के दौरान दरभंगा के कुशेश्वरस्थान स्थित बूथ संख्या 151-152 में स्थानीय लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गयी और ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रशासन ने यहां 15 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मधेपुरा में दो गुटों के आपसी द्वंद के कारण आलमनगर स्थित बूथ पर मतदान के पूर्व देर रात्रि को हंगामा हुआ जहां एक पंचायत सदस्य सीट के प्रत्याशी की मौत हो गयी। वहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक देर शाम तक कैंप कर रहे थे। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉ. दीपक कुमार ने मतदान के बाद आयोग परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दोनों स्थानों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
436 ईवीएम बदले गए
आयुक्त डॉ. कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान 436 ईवीएम को त्रुटि के कारण बदला गया। इस चरण में 32,268 ईवीएम का प्रयोग किया गया। मतदान केंद्रों पर 11,237 पुलिस पदाधिकारी एवं 44,946 पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के संचालन को लेकर करीब 54,757 मतदान पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी।
एक सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया
आयोग के अनुसार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शाम तीन बजे तक एक सौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और पांच वाहनों को जब्त किया गया।
चार सीटों के लिए पुनर्मतदान होगा
आयोग के अनुसार चार सीटों के लिए पुनर्मतदान कराया जाएगा। इनमें भागलपुर के गोपालपुर स्थित सैदपुर पंचायत में पंच, मधेपुरा के आलमनगर स्थित बरगांव पंचायत में पंचायत सदस्य की मृत्यु होने के कारण, तथा वैशाली के राघोपुर स्थित जुड़ावनपुर करारी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए गलत तरीके से बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाने और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में पुनर्मतदान कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त आयोग को जिलों से अंतिम सूचना प्राप्त होने पर अन्य स्थानों पर भी पुनर्मतदान के निर्णय लिए जाएंगे।
13,790 मतदाताओं को बोगस वोटिंग से रोका गया
आयोग के अनुसार मतदान के दौरान बायोमेट्रिक जांच के बाद 13,790 मतदाताओं को वोगस वोटिंग करने से रोका गया। इनमें दोबारा मतदान करने की कोशिश करने वाले 3,397, बायोमेट्रिक मैच नहीं होने से 2790, गलत आधार नंबर के कारण 523 मतदाताओं को मतदान से वंचित किया गया।
आयोग के कंट्रोल रुम में 23 शिकायतें दर्ज हुई
मतदान के दौरान आयोग के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में 23 शिकायतें दर्ज की गयी। इनमें सर्वाधिक चार शिकायतें ईवीएम की खराबी, बोगस वोटिंग, गलत रुप से मतदान करवाने व वोट नहीं देने देने को लेकर 2-2-2, मतदान केंद्र पर अत्याधिक भीड़ होने की तीन शिकायतें शामिल है।
273 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग हुई
आयोग के निर्देश पर 273 संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की गयी। इसकी निगरानी आयोग मुख्यालय, जिला कंट्रोल रूम और प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम से की गयी।