बिहार पंचायत चुनाव: 6 सितंबर तक नहीं करवाया ये काम तो रद्द हो जाएगा आपका शस्त्र लाइसेंस
पंचायत चुनाव में अभी काफी वक्त है। बावजूद, प्रशासनिक महकमा उसकी तैयारियों का तानाबाना बुनने में जुट गया है। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ कानून का राज स्थापित करने के लिए शुक्रवार को बक्सर जिले...
पंचायत चुनाव में अभी काफी वक्त है। बावजूद, प्रशासनिक महकमा उसकी तैयारियों का तानाबाना बुनने में जुट गया है। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ कानून का राज स्थापित करने के लिए शुक्रवार को बक्सर जिले के स्थानीय थाना परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया, जहां क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।
जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी तादात में अनुज्ञप्तिधारी जुटे हुए थे। हालांकि, भीड़ के चलते सभी का शस्त्र सत्यापित नहीं हो पाया। उसके लिए एक और तिथि निर्धारित की गई।
कुल 37 शस्त्रों का हुआ सत्यापन
शस्त्रों के भौतिक सत्यापन को लेकर स्थानीय थाना परिसर अन्य दिनों के अपेक्षा बेहद गुलजार दिख रहा था। सुबह दस बजे से ही लाइसेंसीधारकों की चहलकदमी थाने में शुरू हो गई, जो संध्या पहर तक जारी रही। आयोजित शिविर में क्षेत्र के अरियांव, कठार, सोवां, अरक, नुआंव, ढकाईच, छतनवार, योगियां व लाखनडिहरा पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों ने दंडाधिकारी-सह-चक्की सीओ कौशल कुमार की मौजूदगी में अपने शस्त्रों का सत्यापन करवाया।
कागजी खामियों के चलते कई लोगों का शस्त्र सत्यापित नहीं हो सका। उनके लिए एक और तिथि निर्धारित की गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अगामी 6 सितंबर को एक और तिथि निश्चित की गई है, जिसमें छूटे हुए अनुज्ञप्तिधारक अपने शस्त्रों का सत्यापन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो अनुज्ञप्तिधारक अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराएंगे, उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी।