Bihar News: ड्रीम 11 के नाम ठगी का खेल, करोड़पति बनाने का झांसा देकर लाखों ठगे, ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा
गोपालगंज के 2 युवकों को पुलिस ने ड्रीम 11 के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार में किया है। ड्रीम 11 खेलने वालों को एक कोड देते थे, और जीतने का वादा करते थे, और इसके एवज में मोटी रकम वसूलते थे।

गोपालगंज में ड्रीम 11 एप के नाम पर लोगों से रुपए ठगने वाले दो साइबर बदमाशों को गुरुवार को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए साइबर बदमाशों में सिधवलिया थाने के सिअरूआ गांव का पीयूष कुमार सिंह और लोहिजरा गांव का एक नाबालिग शामिल हैं। दोनों से पूछताछ करने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सदर एसडीपीओ सह साइबर थानाध्यक्ष प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश लोगों को ड्रीम 11 एप पर खिलाड़ियों की टीम बनाकर उन्हें एक कोड देते थे। जिसमें रुपए जीतने का दावा भी करते थे। लोग इनके झांसे में आकर बनाई गई टीम का कोड लेते थे । इसके एवज में साइबर बदमाश लोगों से रुपए ऐंठते थे।
चेन्नई-गुजरात तक ठगी का खेल
उन्होंने बताया कि मद्रास के पांडिचेरी और गुजरात के अहमदाबाद की पुलिस को ड्रीम 11 के नाम पर रुपए की ठगी करने की सूचना मिली थी। मामले की जांच के दौरान पता चला कि पकड़े गए दोनों साइबर बदमाश के खाते में रुपए की लेन-देन हो रही है। इसके बाद वहां की पुलिस ने उनके खाते को फ्रीज करा कर गोपालगंज साइबर थाने की पुलिस को उनके बारे में जानकारी दी। फिर साइबर थाने की पुलिस ने उनके गतिविधियों पर नजर रखने लगी। इसके बाद मौका पाकर उन्हें दबोच लिया गया।
सिधवलिया थाना क्षेत्र में स्थित अभिषेक पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के संचालक बृज बिहारी चौरसिया ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि ड्रीम 11 के नाम पर आरोपित रुपए की ठगी करते हैं। जब्त किए गए मोबाइल में भी ड्रीम 11 के नाम पर ठगी करने का प्रमाण मिला। इसके बाद पुलिस मोबाइल जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
करोड़पति बनाने का लालच
ड्रीम 11 एप पर खिलाड़ियों का चयन कर कोड देने के नाम पर लोगों से गिरफ्तार किए गए बदमाश रुपए ठगते थे। कई बार छोटी-मोटी रकम लोग जीत जाते थे। इससे उनके मन में लालच आ जाता था और बदमाशों से संपर्क कर लोग टीम बनाकर उसका कोड रुपए देकर लेते थे। गिरफ्तार किए गए बदमाश पास से सात लाख रुपए की ठगी अब तक कर चुके हैं।
पांडिचेरी में भी पीयूष पर दर्ज किया गया केस मद्रास के पांडिचेरी में भी सिधवलिया थाने के सिअरूआ गांव के पीयूष कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पांडिचेरी में मुथुक कृष्णा नाम के व्यक्ति ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। रुपए के लेन-देनके कारण खाताधारी के शिकायत के आधार पर गुजरात की साइबर पुलिस ने आरोपित का खाता होल्ड कर दिया था। इसके बाद गुजरात व पांडिचेरी की साइबर थाने की पुलिस ने गोपालगंज साइबर थाने की पुलिस से संपर्क किया।
कार्रवाई करने वाली टीम में सदर एसडीपीओ प्रांजल, इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर डॉ. मनोज कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर कलश कुमार, जितेश कुमार, मनीष कुमार, प्रोग्रामर मनीष कुमार, डीपीसी धीरज कुमार, महिला सिपाही सुजाता कुमारी, अमित कुमार, अरविन्द कुमार चौरसिया व कुल भूषण कुमार यादव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।