रफ्तार का कहर: डंफर से कुचलने पर बाइक सवार दो युवकों की मौत, सब्जी लेकर लौट रहे थे घर
पालीगंज थाना क्षेत्र के एसएच 69 पर चढ़ोस गैस गोदाम के पास सोमवार की देर रात बारिश के बीच तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों में गोवारी निवासी...
पालीगंज थाना क्षेत्र के एसएच 69 पर चढ़ोस गैस गोदाम के पास सोमवार की देर रात बारिश के बीच तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों में गोवारी निवासी मनीष कुमार 20 तथा विकास कुमार 26 शामिल हैं। हादसे के बाद आरोपित चालक डंफर लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फरार डंफर चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।
सब्जी लेकर दोनों लौट रहे थे घर
बताया गया है कि बाइक सवार युवक चढ़ोस बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। अभी वे गैस एजेंसी के पास पहुंचे ही थे कि पालीगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर की लाइट आंखों पर पड़ते ही बाइक सवार चौंधिया गये। इसी बीच डंफर ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर होने पर बाइक दूर जा गिरी, जबकि डंफर ने सड़क पर गिरे दोनों युवकों को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे को देखकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, आरोपित चालक डम्फर लेकर भाग चुका था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी।
मुआवजे की मांग पर देर तक किया हंगामा
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए काफी देर तक दोनों शवों को सड़क पर रोके रखा। बाद में थानाध्यक्ष मनोज कुमार के समझाने के बाद लोगों ने शव पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उधर, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। दोनों युवकों के मौत की सूचना मिलने पर उनके घरों में कोहराम मच गया।
हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान
बताया गया है कि हादसे के शिकार बने दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों का कहना था कि यदि दोनों हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।