Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar new DGP is digging old files for hours who are in RS Bhatti hit list

बिहार के नए डीजीपी घंटों खंगाल रहे पुरानी फाइलें, आरएस भट्टी की हिट लिस्ट में कौन-कौन ?

बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी इन दिनों पुरानी फाइलें खंगालने में जुटे हैं। और महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं। ऐसे में चर्चा है कि डीजीपी की हिट लिस्ट में कौन-कौन होगा।

Sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 25 Dec 2022 12:12 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने पद संभालने के साथ ही बिहार पुलिस को हर कसौटी पर परखने और कसने की कवायद शुरू कर दी है। 20 दिसंबर से अब तक वो लगातार सुबह कार्यालय आते हैं और देर शाम तक नयी और पुरानी फाइलों को गंभीरता से खंगालने में जुटे रहते हैं। इसके साथ ही पुलिस महकमा की सभी इकाइयों मसलन सीआईडी, एटीएस, कमजोर वर्ग, विशेष शाखा, एसटीएफ, ईओयू समेत अन्य के कामकाज का जायजा ले रहे हैं। इन इकाइयों के एडीजी से अलग-अलग मुलाकात कर उनके कार्यों और उनके पास मौजूद सभी महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित विस्तृत जानकारी एकत्र करने में जुटे हैं। 

जल्द लेंगे कुछ अहम फैसले
विधि-व्यवस्था की कमान संभालने वाले एडीजी, एडीजी (मुख्यालय) समेत अन्य अधिकारियों के साथ गहन मंथन कर रहे हैं। कुछ इकाइयों के प्रमुखों से इनकी बैठक हो चुकी है। आने वाले दिनों में बची हुई इकाइयों की समीक्षा की जाएगी। समझा जा रहा है कि डीजीपी सभी स्तर पर तमाम इकाइयों की समुचित समीक्षा करने के बाद कुछ अहम निर्णय ले सकते हैं। साथ ही, विधि-व्यवस्था से लेकर सभी पहलुओं को तरीके से संचालित करने और आपसी समन्वय के लिए खास निर्देश दे सकते हैं। ऐसे में डीजीपी की हिट लिस्ट में किस-किस के नाम होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

प्रभावी पुलिसिंग का पढ़ा चुके हैं पाठ
वैसे मुख्यालय के सभी आला अधिकारियों को नये कप्तान से निर्देश प्राप्त होने का इंतजार है। कुछ तो इस इंतजार में भी हैं कि उन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही डीजीपी थाना से लेकर जिला और मुख्यालय स्तर के सभी अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से काम करने का पाठ पढ़ा चुके हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगायी गयी इस क्लास में उन्होंने इफेक्टिंग पुलिसिंग के साथ ही अपराधियों को दबोचने के लिए मुहिम चलाने का स्पष्ट निर्देश दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें