Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar nagar nikay chunav 2022 Voting in 68 bodies including 17 municipal corporations in second phase tomorrow

बिहार नगर निकाय चुनाव: 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में मतदान कल, फेस रीडिंग से होगी वोटरों की पहचान

बिहार में नगर निकाय चुनाव, 2022 के दूसरे चरण में 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान होगा। मतदान को लेकर मंगलवार की शाम मतदानकर्मी बूथों की ओर रवाना हो गए।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 Dec 2022 07:39 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में नगर निकाय चुनाव, 2022 के दूसरे चरण में 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में बुधवार को मतदान होगा। मतदान को लेकर मंगलवार की शाम मतदानकर्मी बूथों की ओर रवाना हो गए। इस चरण में 23 जिलों में 7088 बूथों एवं 286 चलंत बूथों पर मतदान होगा। सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 1665 पदों के लिए 11,127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग से मिली सूचना के अनुसार इनमें 14 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। आयोग के अनुसार निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भी ईवीएम के माध्यम से ही मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। लेकिन, गया जिला की डोभी, फतेहपुर नगर पंचायत में अपराहन 3 बजे तक मतदान होगा। 

61,94, 826 मतदाता मतदान करेंगे 
आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 61,94, 826 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें 32,60, 259 पुरुष मतदाता एवं 29,34, 317 महिला मतदाता और 250 अन्य मतदाता शामिल है। इस चरण में कुल 1665 पदों में वार्ड पार्षद पद हेतु 1529 पद, उप मुख्य पार्षद पद हेतु 68 पद एवं मुख्य पार्षद पद हेतु 68 पद पर चुनाव होना है। जबकि कुल 11,127 उम्मीदवारों में 5154 पुरुष और 5973 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। दूसरे चरण में 5154 पुरुष उम्मीदवारों में वार्ड पार्षद के 4345 उप मुख्य पार्षद के 443 एवं मुख्य पार्षद के  366 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं,  5973 महिला उम्मीदवारों में वार्ड पार्षद की 5085, उप मुख्य पार्षद की 392 एवं मुख्य पार्षद की 496 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

मतदाताओं के चेहरे से होगी पहचान 
आयोग के अनुसार शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान के लिए मतदाताओं के चेहरे से पहचान होगी। डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस एप के माध्यम से फर्जी वोटिंग रोकने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाता का सत्यापन किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान के लिए जाएगा तो तुरंत उसकी पहचान हो जाएगी। ऐसे में पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयोग के अनुसार इस चरण में भी अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग करायी जाएगी।

राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम रहेगा सक्रिय
आयोग के अनुसार दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी व जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के टॉल फ्री नंबर 18003457243 पर शिकायत, सुझाव व सूचनाएं दर्ज की जाएगी। मतदाता ऑनलाइन www.sec.bihar.gov.in पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम, बूथ का पता, मतदान कार्यक्रम एवं अपने उम्मीदवारों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

चुनाव क्षेत्रों में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित 
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा  निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान तिथि 28 दिसंबर 2022 को संबंधित चुनाव क्षेत्रों में एनआई एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके पूर्व के निर्देश में विभाग द्वारा सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए घोषित किया गया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें