Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar MLC Election Last day of nomination today 8 candidates of BJP Grand Alliance will file their nominations

Bihar MLC Election: नामांकन का आखिरी दिन आज, बीजेपी-महागठबंधन के 8 प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

बिहार एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। बीजेपी के तीन और महागठबंधन के 5 प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। कुछ 11 सीटों पर चुनाव होना है। सीएम नीतीश पहले ही नामांकन कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान ब्यूरो पटनाMon, 11 March 2024 06:43 AM
share Share

बिहार विधान परिषद के विधानसभा कोटे की 11 सीटों के लिए चुनाव को लेकर भाजपा के तीन, राजद एवं भाकपा माले के पांच उम्मीदवार सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने विधान परिषद के लिए मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं लाल मोहन गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर एवं राजद के कार्यकारिणी सदस्य फैसल अली को तथा भाकपा माले ने शशि यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को ये सभी आठ प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। जदयू से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। हम के संतोष कुमार सुमन ने भी नामांकन कर लिया है। सभी 11 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 11 मार्च को ही संपन्न हो जाएगी। 12 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 14 मार्च को प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। कुल 11 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रहे तो सभी को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र 14 मार्च को ही जारी कर दिया जाएगा। चुनाव की स्थिति में 21 मार्च को मतदान और उसी दिन वोटों की गिनती कर चुनाव परिणाम जारी करने का शिड्यूल तय है।

नामांकन में मौजूद रहेंगे लालू व तेजस्वी
पटना। महागठबंधन के प्रत्याशियों द्वारा विधान परिषद के चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह जानकारी प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी।

पांच पहली बार बनेंगे विधान पार्षद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी, जदयू के खालिद अनवर व भाजपा के मंगल पांडेय व हम के संतोष कुमार सुमन पुन: विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अब्दुलबारी सिद्दीकी भी लम्बे अर्से के बाद विधान परिषद में दोबारा सदस्य बनने जा रहे हैं। वहीं भाजपा से अनामिका सिंह तथा लाल मोहन गुप्ता, राजद से उर्मिला ठाकुर तथा फैसल अली और माले नेत्री शशि यादव विधान परिषद में नये चेहरे होंगे। ये सभी पहली बार एमएलसी बनने जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें