बिहारः वैशाली में ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों का धावा, एक करोड़ से ज्यादा के गहने लूटे
बिहार के वैशाली में ज्वेलरी शोरूम में बदमाशो ने धावा बोलकर करीब एक करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ली है। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस टीम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।
बिहार में बेलगाम बदमाशों ने एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। वैशाली के महुआ बाजार के पातेपुर रोड स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में हथियारबंद बदमाशों ने भीषण लूटपाट की है। इस दौरान विरोध करने पर दुकान के मालिक को भी घायल कर दिया है। एक करोड़ से अधिक मूल्य के गहने लूटने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि ज्वेलरी दुकान में दस की संख्या में घुसे बदमाशों ने दुकानदार और कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े दुकान में घुसे बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक लूटपाट की। भागते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क भी ले गये है। सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही पुलिस टीम के साथ एसपी भी पहुंचे हैं।
एसपी मनीष ने बताया कि दुकानदार को दुकान में बंधक बनाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। कितने की लूट हुई है यह दुकानदार अभी जानकारी नहीं दे पाए हैं। पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जिले को सीलकर, जगह- जगह वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।