Bihar Matric Exam 2023: भभुआ में तीसरे दिन 501 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, कदाचार की शिकायत नहीं
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पहली पाली में 97 फीसदी एवं द्वितीय पाली में 98 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की सूचना नही मिली।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को भभुआ में पहली पाली में 304 एवं दूसरी पाली में 197 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हालांकि किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की शिकायत नहीं मिली और ना ही कोई परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पहली पाली में 97 फीसदी एवं द्वितीय पाली में 98 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
पहली पाली के राज्य संपोषित बालिका विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर सबसे अधिक 78 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग नहीं लिए, जबकि द्वितीय पाली में कृष्णा सेंट्रल स्कूल के परीक्षा केंद्र पर 18 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहे। शहर के अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल, सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, शहीद संजय सिंह महिला डिग्री कॉलेज, रामरति मनोरमा देवी डिग्री कॉलेज, श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल आदि परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं महिला-पुरुष पुलिस जवान तैनात थे। परीक्षा केंद्रों पर गश्ती दल की ओर से जांच की जा रही थी एवं जिले के वरीय पदाधिकारी समय समय पर परीक्षा का जायजा ले रहे थे।
यह भी पढ़ें- Matric Exam: परीक्षा देने जा रही छात्रा को बांका में ट्रक ने कुचला, दरभंगा में स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर; दोनों की मौत
बिहार में 14 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा 2023 चल रही है। इसमें राज्यभर से 16,37,414 परीक्षार्थी शामिल हैं। इसमें 8,31,213 छात्राएं और 8,06,201 छात्र हैं। प्रथम पाली में 8,25,121 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 8,12,293 परीक्षार्थी हैं। हर दिन एक विषय की परीक्षा ली जा रही है। दोनों पाली के लिए बिहार बोर्ड द्वारा 20 प्रश्न पत्र का सेट तैयार किया गया है। प्रथम पाली के लिए दस और द्वितीय पाली के लिए दस प्रश्न पत्र का सेट रहेगा। राज्य भर के हर जिला में चार-चार आर्दश केंद्र बनाये गये है। कुल 152 आदर्श केंद्र बने हैं।