Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Lal wonders on KBC Forbesganj Lalit Agarwal won 12 lakhs 50 thousand by answering Amitabh Bachchan questions

केबीसी पर बिहार के लाल ने किया कमाल, अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देकर ललित ने जीते 12.5 लाख

अररिया जिले के फारबिसगंज के रहने वाले ललित ने अमिताभ बच्चन के सवालों का सही जवाब देते हुए साढ़े 12 लाख रुपये जीत लिये। अपने शहर के लाल को टीवी पर देखने के लिए स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह देखा गया।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, अररियाWed, 27 Dec 2023 11:42 PM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हॉट सीट पर बिहार के लाल ललित अग्रवाल ने कमाल कर दिया। अररिया जिले के फारबिसगंज के रहने वाले ललित अग्रवाल ने अमिताभ बच्चन के सवालों का सही जवाब देते हुए साढ़े 12 लाख रुपये जीत लिये। अपने जिले के बेटे को सदी के महानायक के सामने हॉट सीट पर बैठे देखने के लिए शहर के चौक-चौराहे से लेकर बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों में टीवी पर दर्शकों की भीड़ लगी रही। अमिताभ बच्चन द्वारा ललित से खेल, ओलंपिक, फिल्मी दुनिया, साइंस, फाइनेंस गणित सहित महाभारत से जुई कई सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने बिल्कुल सही जवाब दिया। अमिताभ बच्चन ने ललित से पटना स्कूल ऑफ पेंटिंग पर भी सवाल पूछा, ललित ने उसका भी बिल्कुल सटिक जवाब दिया। 

इस मौके पर फारबिसगंज के धर्मशाला चौक पर टीवी देखने वालों की भीड़ जुटी रही। दर्जनों स्थानीय दर्शकों ने बताया कि यह शहर का सौभाग्य है कि आज पूरा देश केबीसी के हॉट सीट पर फारबिसगंज के बेटे को देख रहा है। बता दें इससे पहले 21 अगस्त 2014 को फारबिसगंज स्थित रेड लाइट एरिया की फातिमा ने बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ अमिताभ बच्चन के सामने केबीसी में 25 लाख रुपये जीत चुकी हैं। हालांकि इससे भी पहले शहर के व्यवसायी सुशील घोषल फास्टेस्ट सिंगर फास्ट तक जा चुके थे, मगर हॉट सीट तक जाने का मौका नहीं मिला था। उसके बाद जब देह व्यापार के खिलाफ संघर्षरत फातिमा को केबीसी में जाने का मौका मिला तो पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी थी। अब जब ललित को यह मौका मिला है, तो फिर एक बार जश्न का माहौल है।

फारबिसगंज के ललित अग्रवाल स्थानीय सुपारी गोला निवासी प्रकाश अग्रवाल के पुत्र हैं। उनकी मां का नाम माया देवी अग्रवाल है। ललित शुरू से मेधावी रहे हैं। उन्होंने आठवीं तक की पढ़ाई स्थानीय शिशु भारती से की। उसके बाद दसवीं तक की पढ़ाई मिथिला पब्लिक स्कूल से की। फिर 12वीं की पढ़ाई बिड़ला सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिलानी तथा एमएससी बिट्स पिलानी के बाद एमबीए एवं आईआईएम कोलकाता से किया। वे अभी आरबीआई में मैनेजर पद पर कार्यरत है। समय समाप्ति को लेकर अभी अभी भी हॉट सीट पर ललित बने हुए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें